India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस समय दो पार्टियां उभर कर रही हैं कांग्रेस और बीजेपी। और इन दोनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। अभी इस बात का अंदाजा नहीं लहया जा सकता कि हरियाणा चुनाव में किसका पलड़ा भारी है। लेकिन सभी विपक्षी पार्टियां इन दू पार्टियों पर निशाना साधे हुए हैं।
अब इसी बीच कांग्रेस पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि, “कांग्रेस झूठ पर टिकी हुई है। इसके अलावा गुप्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “झूठ कांग्रेस के DNA में है और वो झूठ पर ही पल रही है और झूठ की राजनीति करती है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में यह कहकर अफवाह फैलाई कि संविधान और आरक्षण को बीजेपी से खतरा है।
Road Accident: अचानक बनी चलती गाड़ी आग का गोला, चालक ने फिर ऐसे बचाई जान, जानें पूरा मामला
इतना ही नहीं ज्ञान चाँद गुप्ता ने पिछले 10 सालों में पंचकूला में 5,000 करोड़ रुपये की लागत से किए गए 121 विकास कार्यों की सूची सामने रखी और कहा, “हमने पंचकूला में ट्रांस घग्गर सेक्टरों में किए गए विकास कार्यों की सूची जारी की है। उन्होंने बोला यह सूची कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को आईना दिखाने के लिए जारी की जा रही है। गुप्ता ने कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा, “कांग्रेस दलित विरोधी, युवा विरोधी, किसान विरोधी और महिला विरोधी पार्टी है। कुमारी सैलजा का उदहारण देते हुए गुप्ता ने कहा किकांग्रेस ने कुमारी सैलजा का अपमान किया है और दलित समुदाय उनका अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
Haryana Election 2024: ‘मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं’, हरियाणा के नेता राव नरबीर सिंह के बोल
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कई बड़े नेता अपनी और अपनी पार्टी की जीत का दावा कर चुके हैं। अब इसी बीच प्रदेश में बीजेपी की हैट्रिक लगने का भरोसा जताते हुए गुप्ता ने कहा, “हरियाणा की जनता कांग्रेस की छल-कपट की राजनीति को अच्छे से समझ चुकी है। इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा।गुप्ता ने आगे कहा कि कांग्रेस केवल झूठी घोषणाओं के सहारे गुमराह कर रही है। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में जो भी वादे किए हैं, बीजेपी उन्हें पूरा करेगी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guru Nanak Jayanti : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झारखंड दौरे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Alert : इसमें कोई शक नहीं कुछ ही…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: पानीपत में एक दुखद सड़क हादसे में 6…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KapalMochan Mela: यमुनानगर जिले के बिलासपुर स्थित कपल मोचन घाट…
जहाँ पूरा विश्व जनता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले या पैदा करने वाले…
एक व्यक्ति जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tragic…