India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election Congress List: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। डॉ. कपूर सिंह नरवाल और राजेश जून के बाद अब जीता हुड्डा भी बगावत पर उतर आए हैं। आपको बता दे जीता हुड्डा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खास हैं । वो बरोदा विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोक रहे थे लेकिन कांग्रेस ने उनकी जगह इंदुराज सिंह नरवाल को उम्मीदवार बनाया है।
टिकट न मिलने से खफा होकर जीता ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कांग्रेस पर राजनीतिक हत्या का आरोप लगाया है।उनका कहना है कि, ‘टिकट को लेकर मेरी बात भूपेंद्र हुड्डा से नहीं हुई थी, मैं उनको बाप की तरह मानता हूं। मैं उनके सामने कम ही बात करता हूं, वो इसलिए क्योंकि, वो मेरे पिता के अच्छे मित्र थे। मैं दीपेंद्र हुड्डा को अपना भाई मानता था, इसके बाद उन्होंने कहा कि इस चुनाव में दीपेंद्र हुड्डा ने भाई का गला काटने का काम किया है।इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या हुई है ।
जैसे ही यह खबर बीजेपी को लगी कि इस बार जीता हुड्डा की उम्मीदों पर पानी फिर गया है तो बीजेपी भी उनकी फिरकी लेने से बाज नहीं आई । दरअसल, बीजेपी ने इस पूरे मामले में चुटकी लेते हुए X पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमे लिखा की, ‘बाबू-बेटे ने धोखा किया और जीता हुड्डा की बजाय सिर्फ भालू पर ही भरोसा किया। अब यह ट्वीट सोशल मीडिआ पर काफी वायरल हो रही है लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रया दे रहे हैं ।
आपको बता दें जीता हुड्डा, श्रीकृष्ण हुड्डा के पुत्र हैं। श्रीकृष्ण हुड्डा हरियाणा की किलोई और बरोदा विधानसभा से 6 बार विधायक रह चुके हैं। इनका नाम भी हरियाणा में काफी जाना जाता है । 1987, 1996 व 2005 में वो किलोई से विधायक रहे। इसके बाद श्रीकृष्ण हुड्डा ने 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए किलोई सीट को छोड़ दिया था।जीता हुड्डा के पिता ने भूपेंद्र हुड्डा के लिए अपनी सीट का त्याग किया लेकिन इस बार भूपेंद्र हुड्डा न उनके पुत्र के साथ ही गद्दारी कर दी।