India News (इंडिया न्यूज), Haryana Lok Sabha and Assembly Elections : हरियाणा में 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी सक्रिय हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अन्य बड़े चेहरे अगले 2 महीने फील्ड में दिखाई देंगे। इसके लिए हरियाणा कांग्रेस की कमेटी की ओर से रैलियों को लेकर संशोधित शेड्यूल तैयार कर लिया गया है।
नेताओं के हिसाब से कुछ नए कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। कमेटी के चेयरमैन अशोक अरोड़ा ने बताया कि 3 दिसंबर को इसराना में पार्टी की तरफ से अगली जन आक्रोश रैली की जाएगी। इसके बाद 17 तारीख को झज्जर में रैली होगी। 24 दिसंबर को सिरसा में किसान मजदूर जन आक्रोश रैली रखी गई है। 25 को सफीदों, 31 दिसंबर को होडल और 7 जनवरी को लाडवा में जन आक्रोश रैली का अगला पड़ाव होगा। इन रैलियों में पूर्व CM व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई वरिष्ठ व तमाम स्थानीय नेता इन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे।
अशोक अरोड़ा ने बताया कि कांग्रेस अब तक 9 लोकसभा क्षेत्रों में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ विशाल जनसभाएं कर चुकी है। 5 जिलों में पार्टी के ‘जन मिलन समारोह’ आयोजित हो चुके हैं। ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के जरिए कांग्रेस गांव, मोहल्ले व बूथ स्तर तक पहुंच चुकी है।
इसी तरह अब पार्टी सभी 90 विधानसभा हलकों में जन आक्रोश रैलियां कर रही है। पार्टी नेता व कार्यकर्ता तमाम कार्यक्रमों के जरिए जन-जन और घर-घर तक कांग्रेस की नीतियों को पहुंचा रहे हैं। कमेटी अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की जन कल्याणकारी नीतियों का बीजेपी-जेजेपी के पास कोई जवाब नहीं है। जेजेपी और और बीजेपी की नीतियों से आज़ हर वर्ग त्रस्त है। जनता में गठबंधन सरकार के खिलाफ भारी रोष है। यही वजह है कि सत्ताधारी गठबंधन को इस रैली के माध्यम कांग्रेस पार्टी ने उखाड़ने का संकल्प लिया है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Assembly Elections Polling LIVE Updates : 199 सीटों पर मतदान जारी, इतना हो चुका मतदान
यह भी पढ़ें : Rajasthan Assembly Election Voting Updates : राज्य में 200 में से 199 सीटों पर मतदान जारी
यह भी पढ़ें: P. Chidambaram : उच्चतम न्यायालय का फैसला सभी राज्यपालों के लिए फटकार : चिदंबरम
आरोपी ने खेतों में बने मकान में शरण ली गोरक्षा दल की टीम ने मकान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…
अनुसूचित व पिछड़े परिवारों के बच्चों की छात्रवृत्ति में हुआ सैकड़ों करोड़ का घोटाला India…
विवि के डेढ़ हजार अनुबंधित सहायक प्रोफेसरों ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को सेवा सुरक्षा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Beauty Peagent Competition: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव…