India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illegal Mining Case : हरियाणा में कांग्रेस के विधायक को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है, वह अवैध खनन मामले में आरोपी थी। जी हां, इस मामले में सोनीपत के कांग्रेस विधायक और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है और आज जेल से रिहा होंगे। फैसले के बाद सुरेंद्र पंवार के रिलीज ऑर्डर जारी किए जा चुके हैं।
ईडी द्वारा दर्ज किए गए इस मामले में सुरेंद्र पंवार को अरेस्ट किया गया था, पर लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है। पंवार की रिहाई का समाचार मिलते ही उनके समर्थकों में काफी खुशी का माहौल है, क्योंकि विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र यह निर्णय कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
आपको बता दें कि सुरेंद्र पंवार ने ईडी की कस्टडी में ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था और वे अंबाला की जेल बंद थे। इस कारण उनका प्रचार उनकी बहु समीक्षा पंवार संभाले रहीं। अब वोटिंग से पहले उनको राहत मिल गई है जिससे परिवार और समर्थकों में काफी खुशी का माहौल है।
Kaithal में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ कैदी, दो पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज
Panipat में चेकिंग के दौरान 56 लाख 6 हजार 390 रुपए कैश पकड़ा