होम / Haryana Vidhansabha: ‘BJP को EVM की पूजा करनी चाहिए’, सदन में भड़के कांग्रेस MLA

Haryana Vidhansabha: ‘BJP को EVM की पूजा करनी चाहिए’, सदन में भड़के कांग्रेस MLA

• LAST UPDATED : November 14, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Vidhansabha: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का दौर जारी है। ऐसे में पक्ष विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोक देखने को मिली। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण जारी रहा। वही आज दूसरे दिन पक्ष विपक्ष के बीच राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर गहरी चर्चा छिड़ी हुई है। वहीं इस दौरान कांग्रेस ने राज्य सरकार पर EVM को लेकर कई सवाल उठाए, सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही जारी है। इस दौरान स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा है कि आज भी गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी। वहीं कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर है।

  • कांग्रेस ने उठाया EVM का मुद्दा
  • CM ने  दिया करारा जवाब

अचानक इतना सस्ता हो गया सोना

कांग्रेस ने उठाया EVM का मुद्दा

कांग्रेस ने हार के बाद हमेशा EVM पर सवाल उठाए हैं इसी दौरान कांग्रेस ने दुबारा सत्र में इसे लेकर सवाल उठाए, कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बतरा ने विधानसभा में EVM का मुद्दा उठाते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को EVM की पूजा करनी चाहिए। इस पर बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। बतरा ने आगे कहा कि बीजेपी ने ये चुनाव साम, दाम, दंड की नीति पर लड़ा, पैसे की दम पर ये चुनाव लड़ा गया। जनता ने ईवीएम पर सवाल उठाए।

RamKumar Gautam: विधानसभा में दिखा दादा रामकुमार गौतम का अलग अंदाज, जानें क्या बोल गए?

CM ने  दिया करारा जवाब

कांग्रेस के उठाए गए सवालों पर बीजेपी ने अब करारा जवाब दिया। इस दौरान विपक्ष लगातार बीजेपी को ईवीएम के सहारे घेर रहा थी। साथ ही चुनावी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस को लपेटे में लेते हुए कहा कि सदन में चुनाव प्रक्रिया संबंधी विषय नहीं उठाए जाएं, यह मेरा सदन से आग्रह है।

Lawrence Bishnoi: बिजनेस में हिस्सा नहीं दिया तो…, हरियाणा में शिवसेना नेता को लॉरेंस बिश्नोई की खुली धमकी