India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Vidhansabha: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का दौर जारी है। ऐसे में पक्ष विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोक देखने को मिली। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण जारी रहा। वही आज दूसरे दिन पक्ष विपक्ष के बीच राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर गहरी चर्चा छिड़ी हुई है। वहीं इस दौरान कांग्रेस ने राज्य सरकार पर EVM को लेकर कई सवाल उठाए, सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही जारी है। इस दौरान स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा है कि आज भी गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी। वहीं कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर है।
कांग्रेस ने हार के बाद हमेशा EVM पर सवाल उठाए हैं इसी दौरान कांग्रेस ने दुबारा सत्र में इसे लेकर सवाल उठाए, कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बतरा ने विधानसभा में EVM का मुद्दा उठाते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को EVM की पूजा करनी चाहिए। इस पर बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। बतरा ने आगे कहा कि बीजेपी ने ये चुनाव साम, दाम, दंड की नीति पर लड़ा, पैसे की दम पर ये चुनाव लड़ा गया। जनता ने ईवीएम पर सवाल उठाए।
RamKumar Gautam: विधानसभा में दिखा दादा रामकुमार गौतम का अलग अंदाज, जानें क्या बोल गए?
कांग्रेस के उठाए गए सवालों पर बीजेपी ने अब करारा जवाब दिया। इस दौरान विपक्ष लगातार बीजेपी को ईवीएम के सहारे घेर रहा थी। साथ ही चुनावी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस को लपेटे में लेते हुए कहा कि सदन में चुनाव प्रक्रिया संबंधी विषय नहीं उठाए जाएं, यह मेरा सदन से आग्रह है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…