होम / कांग्रेस पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में की बैठक

कांग्रेस पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में की बैठक

BY: • LAST UPDATED : July 21, 2021

कैथल/

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला कैथल पहुंचे, जिले की पवन वाटिका में कांग्रेस पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में सुरजेवाला ने मीडिया  से बात करते हुए  कहा कि देश का किसान आज आंदोलनरत है,  सड़क से संसद तक बैठा हुआ है, पीएम मोदी, दुष्यंत चौटाला और खट्टर साहब का मन क्यों नहीं पसीजता है?

सुरजेवाला का कहना है कि  500 से अधिक किसान अपनी कुर्बानी दे चुके हैं,  क्या आपको इस देश के मजदूर दुकानदार आढ़ती इस देश के मंडी मजदूर और किसान के लिए आपके मन में कोई पीड़ा नहीं है, कोई तकलीफ नहीं है. चंद सिक्कों की खनक और कुर्सी की सियासत में चौटाला अपनी सौगंध को भूल गए।

कांग्रेस पार्टी महासचिव ने सीएम के लिए भी दो टूक कहा कि, मंडी में काम करने वाले सभी लोगों को व्यापारी वर्ग किसान को हरियाणा के गरीब को आपने पूरी तरह से भुला दिया है, अब यह लड़ाई सड़कों तक सीमित नहीं रहेगी किसान अब परसों से संसद का घेराव भी करेगा, और अगर जरूरत पड़ी तो आपकी इस संसद को दरकिनार भी करेगा, समय आ गया है जाग जाइए वरना आपको मजदूर किसान की हाय कहीं का नहीं छोड़ेगी।