India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Business Conference : 11 अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा पानीपत में राज्य स्तरीय व्यापारी सम्मेलन आयोजित होगा, जिसको लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग को सहसंयोजक नियुक्त किया गया। इस व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे और विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदय भान होंगे।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अगस्त को पानीपत में होने वाले प्रस्तावित राज्य स्तरीय व्यापारी सम्मेलन में उनको सहसंयोजक बनाया गया है। उसके लिए वह हरियाणा के पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा लोकप्रिय सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान का दिल से धन्यवाद करता हूं और उन्होंने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसको मैं पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ पूरा करूंगा।
इस व्यापारी सम्मेलन को लेकर पूरे प्रदेश के दौरे किए जाएंगे और व्यापारियों को इसमें शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा और यह व्यापारी सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और इस सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं और सुझाव लेकर पटल पर रखा जाएगा और आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में व्यापारियों की मांगों को शामिल करवाया जाएगा। पूर्व में भाजपा सरकार में जिस तरह व्यापारियों का शोषण हुआ और कानून व्यवस्था का बुरा हाल प्रदेश में है। व्यापारी वर्ग में भय और डर का माहौल बना हुआ है। सरकार की नीतियों के कारण उद्योग और व्यापार तबाही के कगार पर है।
चाहे वह खुदरा व्यापार हो, चाहे एमएसएमई सेक्टर हो, हर तरह का उद्यमी आज परेशानी के दौर से गुजर रहा है। जहां हरियाणा में पहले कांग्रेस सरकार में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में बदमाशों का एनकाउंटर हुआ करता था, आज वहीं पर आए दिन बदमाश रोज व्यापारियों पर गोलियां बरसा रहे हैं और उनसे रंगदारी मांग रहे हैं। ऑर्गेनाइज क्राइम में दिन पर दिन वृद्धि हो रही है व्यापारियों से मंथली मांगी जा रही है पुलिस प्रशासन पंगु होकर यह सारी व्यवस्था पर आंख पर पट्टी बांधकर बैठा हुआ है। पानीपत व्यापारी सम्मेलन में इन सभी समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के सामने पटल पर रखा जाएगा और को उनका चुनावी घोषणा पत्र में डालकर उनका पूरा करवाने का काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest in Ambala : किसान और पुलिस आमने-सामने, किसानों को नहीं बढ़ने दिया आगे
यह भी पढ़ें : Jind Thali Bajao Demonstration : भिवानी रोड कालोनीवासियों ने थाली बजा किया प्रदर्शन