India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election-Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में कांग्रेस ने बहुत सोच समझ कर अपने उम्मीदवारों पर दाव लगाए हैं। सभी दल अपने अपने उम्मीदवार उतार चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने 89 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। जबकि एक सीट उसने CPIM को दिया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक़ टिकट बंटवारे में कोंग्रेस ने जाटों को अधिक महत्व दिया है। उसके पीछे की वजह यह है कि हरियाणा में जाट समुदाय के लोग अधिक हैं तो कहीं न कहीं कांग्रेस ने जाट समुदाय के वोट इखट्टा करने के लिए सबसे ज्यादा जाट उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
जैसा की आप सभी जानते हैं कि कांग्रेस ने सबसे अधिक नेता जाट समुदाय के उतारे हैं। इसी लिए कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने जाटों पर सबसे बड़ा दाव खेला है। वहीं पार्टी ने गैरजाटों का भी खास ख्याल रखा है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सबसे ज्यादा जाट उम्मीदवारों को टिकट दिया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने चुनावी मैदान में कुल 35 जाट उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है
पति की तलाश में महिला….ससुराल वालों के लिए रखी अजीब शर्त
जहाँ एक तरफ कांग्रेस ने जाट समुदाय के 35 उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस ने ओबीसी से 20 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके अलावा पार्टी ने अन्य जातियों पर भी पूरा भरोसा जताया है और फोकस रखा है। OBC और जाट समुदाय के अलावा कांग्रेस ने 17 सीटों पर अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके अलावा पार्टी ने पांच मुसलमानों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, पार्टी ने पंजाबियों का भी खास ध्यान रखा है।छह सीटों पर कांग्रेस ने पंजाबियों को टिकट दिया है। इसके अलावा पार्टी ने चार सीटों पर ब्राह्मण, दो सीटों पर बनिया, एक सीट पर राजपूत उम्मीदवार उतारे हैं। इसी लिए कहा जा सकता है कि जाटों के साथ साथ कांग्रेस ने अन्य समुदाय के लोगों का भी खास ख्याल रखा है।