कैथल-कुरुक्षेत्र में कांग्रेस का प्रदर्शन
बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है. शनिवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा की अगुआई में कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है, किसान और गरीबों में हाहाकार मचा हुआ है.
अरोड़ा ने उठाया धान घोटाले का मुद्दा
भाजपा के खिलाफ हुए प्रदर्शन में पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा भी शामिल हुए. अशोक अरोड़ा ने धान घोटाले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कुछ व्यापारी सरकार की आड़ में लूट खसोट कर रहे हैं. जो बेईमानी कर रहा है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कांग्रेस पूरे देश में बीजेपी की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. 25 नवंबर को रेवाड़ी में कांग्रेस राज्य स्तरीय प्रदर्शन करेगी.
कैथल में बरसे जयप्रकाश
वहीं कैथल में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. देश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, चढ़ती महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने नारेबाजी की. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कलायत के पूर्व विधायक जयप्रकाश जेपी के साथ गुहला-चीका के पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव दिल्लूराम बाजीगर भी मौजूद थे.
जेपी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद कौड़ियों के भाव किसानों की धान की फसल की लूट की गई. जेपी ने बीजेपी से ज्यादा जननायक जनता पार्टी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कैथल में ही हर दिन गोली चल रही है. कत्ल हो रहे हैं और क्राइम बढ़ रहा है. कानून व्यवस्था का नियंत्रण करना जेजेपी और बीजेपी की जिम्मेदारी है. जेपी ने पुराना बयान याद दिलाते हुए कहा कि जिस दिन जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन हुआ था, उस दिन ही मैंने कहा था कि अगर दूध की रखवाली करने के लिए बिल्ली को रखोगे तो दूध बचेगा नहीं.