रोहतक/सुरेंद्र सिंह
पंजाब में भाजपा के विधायक के साथ हुए दुर्व्यवहार का विपक्ष में भी असर दिख रहा है.बता दें कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा विधायक के समर्थन में नजर आए हैं. उन्होंने किसानों को नसीहत देते हुए बयान दिया है. कि प्रजातंत्र में यह तरीका गलत है, हिंसा का समर्थन नहीं हो सकता उन्होंने कहा कि किसानों को दायरे में रहकर यह लड़ाई लड़नी होगी. इसके साथ ही भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने संवेदनहीनता की सभी हदें पार की. और 300 किसानों की मौत पर एक भी भाजपा नेता ने सहानुभूति प्रकट नहीं की।
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने जिस तरह से पंजाब में भाजपा विधायक के कपड़े फाड़ कर उसकी पिटाई की थी उसी भाजपा विधायक के समर्थन में रोहतक से कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा दिखे. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में विरोध करने का अपना तरीका हो सकता है. लेकिन हिंसा का कोई स्थान नहीं, उन्होंने किसानों को नसीहत देते हुए कहा कि शांति पूर्वक और प्रजातांत्रिक तरीके से विरोध किया जा सकता है. और मैं हिंसा को ठीक नहीं मानता, उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में यह तरीका गलत है. हिंसा का समर्थन नहीं हो सकता और दायरे में रहकर ही यह लड़ाई लड़नी होगी।
हालांकि उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की तरफ से बहुत ज्यादा ज्याद्ती हुई है. क्योंकि 300 किसानों की मौत हो चुकी है, और भाजपा नेता उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार संवेदनहीन है, और इस सरकार के छोटे से छोटे नेता ने भी 300 किसानों की मौत पर कोई भी संवेदना व्यक्त नहीं की है.
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Birendra Singh: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Arvind Sharma's Statement On Congress : रविवार के दिन दीनबंधु चौधरी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Religion Controversy: हरियाणा के हिसार में एक धार्मिक विवाद सामने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest Update: किसान अपनी लंबित मांगों को लेकर एक…
धुंध के दौरान वाहन चलाते समय बरते विशेष सावधानी Traffic Advisory Issued Due To Fog…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), IPL Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ऑक्शन…