होम / सरकार विरोध में निकली कांग्रेस रैली ?

सरकार विरोध में निकली कांग्रेस रैली ?

• LAST UPDATED : July 10, 2021

सिरसा

सिरसा में  पैट्रोल-डीजल के रेटों में बढ़ौतरी और महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बेगू रोड से शहर में साइकिल यात्रा निकाली है. साइकिल यात्रा निकाल कर  बढ़ते पैट्रोल के रेटों रोष जाहिर किया गया. कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी व सुभाष जोधपुरिया के नेतृत्व में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए. यहां से साइकिल यात्रा शुरू कर परशुराम चैक, भगत सिंह चैक, सुभाष चैक, सदर बाजार से होते हुए वापिस कांग्रेस भवन पहुंचकर सम्पन्न हुई.

कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि आज प्रदेश में पैट्रोल 100 रूपये और डीजल 91 रूपये से ऊपर पहुंच चुका है. ऐसे में महंगाई लगातार बढ़ रही है. कांग्रेस शासन में पैट्रोल 65 रूपये और डीजल 45 रूपये के आसपास था. भाजपा के शासन के आने के बाद लगातार रेटों में वृद्धि हुई है. पहले मामूली बढ़ौतरी पर यही लोग प्रदर्शन करते थे लेकिन अब आंखे मूंद सो रहे हैं. नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. दो दिन पूर्व भी प्रदर्शन किया गया और आज साइकिल रैली निकाली गई है. आने वाली 15 तारीख को पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. महंगाई के विरोध में लोगों के हस्ताक्षर करवाकर राज्यपाल को सौंपे जाएंगे.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT