होम / Hisar Municipal Corporation Mayor Election में उतरे कांग्रेस के बागी नेता, कहा – दमदार तरीके से चुनाव लड़ूंगा और सबको चौंका दूंगा

Hisar Municipal Corporation Mayor Election में उतरे कांग्रेस के बागी नेता, कहा – दमदार तरीके से चुनाव लड़ूंगा और सबको चौंका दूंगा

BY: • LAST UPDATED : February 17, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Municipal Corporation Mayor Election : विधानसभा से कांग्रेस के चुनाव लड़ चुके रामनिवास राड़ा ने हिसार नगर निगम से मेयर का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है और हिसार नगर निगम चुनाव के आखिरी दिन लघु सचिवालय में चुनाव अधिकारी के समक्ष मेयर पद पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ उनके भाई पूर्व चेयरमैन बिहारीलाल राड़ा भी मौजूद रहे। बता दें कि राड़ा शैलजा गुट के समर्थक हैं और पहले भी कांग्रेस के टिकट पर हिसार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके थे।

Hisar Municipal Corporation Mayor Election : कांग्रेस ने मेरे साथ भीतरघात किया

नामांकन दाखिल करने के बाद राडा ने बगावती लहजे में मीडिया को बयान किया कि “जनता का दबाव था कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए। पिछली बार कांग्रेस ने मेरे साथ भीतरघात किया और धोखा दिया। अबकी बार मैं यह धोखा जरूर निकालूंगा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं ने मेरा नुकसान किया, जबकि हिसार के सभी कांग्रेसी एक तरफ थे। मैं इस बार दमदार तरीके से चुनाव लड़ूंगा और सबको चौंका दूंगा।”

बीजेपी उम्मीदवार पोपली को कोई जानता नहीं, जनता उसे वोट कैसे देगी?”

रामनिवास राड़ा ने कहा कि वे जनता की आवाज पर निर्दलीय चुनाव लड रहे हैं। हिसार में बिजली, पानी, रोड़ और सीवरेज जैसी कई तरह की समस्याएं हैं। वे इन समस्याओं को दूर करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि काग्रेंस के प्रत्याशी कृष्ण सिंगला और बीजेपी प्रत्याशी प्रवीन पोपली का कोई वजूद नही हैं। वे लोग जनता के बीच में नहीं रहें हैं। राड़ा ने कहा कि वे खुद हमेशा जनता के दुख-सुख में साथ रहे हैं। वहीं उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण पोपली पर भी निशाना साधते हुए कहा, “पोपली को कोई जानता नहीं है। मेरे पास बहुत फोन आए और पूछा गया कि यह व्यक्ति कौन है। जनता उसे जानती नहीं है, तो वह वोट कैसे देगी?”

BJP Haryana : संगठन को मज़बूत रखने को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कही बड़ी बात, जिसे जान कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा आत्मविश्वास, जानें ऐसा बोले बड़ौली

Rohtak News : तीन महीने तक सही यातनाएं, खाने को बीफ और केकड़े देते थे एजेंट, पढ़ें अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक की दर्दभरी दास्तां

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT