प्रदेश की बड़ी खबरें

Congress Sandesh Yatra 27 जुलाई से शुरू, चुनावों को लेकर कांग्रेस भी हुई सक्रिय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Sandesh Yatra : हरियाणा में अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। कांग्रेस ने भी कमर तोड़ मेहनत शुरू कर दी है। जहां एक तरफ कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने भी चुनावी बिगुल बजा दिया है जिसके तहत 27 जुलाई से कांग्रेस संदेश यात्रा होने जा रही है।

जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, उत्तराखंड की प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा की प्रदेश में शहरी क्षेत्रों की पदयात्रा 27 जुलाई को अंबाला से शुरू होगी। वहीं सैलजा की इस कांग्रेस संदेश यात्रा का पोस्टर भी सामने आ गया है।

जानकारी देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. अजय चौधरी (Ajay Chowdhary) ने कहा कि सांसद सैलजा की ये पदयात्रा अंबाला से शुरू होगी और प्रदेश के लगभग सभी शहरों में आगमन होगा। इस पदयात्रा में सैलजा लोगों से रू-ब-रू होंगी और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का संदेश जनता को देंगी। डॉ. चौधरी ने बताया कि यात्रा के दौरान 28 जुलाई को बरवाला में एक बड़ी जनसभा होंगी, जिसे कुमारी सैलजा संबोधित करेंगी।

यह भी पढ़ें : Doctors Strike : हरियाणा के सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं ठप

यह भी पढ़ें : Shambhu Border : फिलहाल अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर, सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, पंजाब व हरियाणा को दिए ये निर्देश

Amit Sood

Recent Posts