इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज़), Congress state president Karnal Visit, चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान शुक्रवार को करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह की बहन ज्ञान कौर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सेक्टर 13 स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने त्रिलोचन सिंह के परिवार को उनकी बहन के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और जजपा पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि मौजूदा सरकार बिल्कुल पूरी तरीके से विफल हो चुकी है, जिसके चलते हरियाणा की जनता ने अब मन बना लिया है कि आने वाले 2024 के चुनाव में हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी का सुपड़ा साफ करेगी।
जजपा पार्टी के नेता अजय सिंह चौटाला के बयान कि “कांग्रेस जूतियाें में खीर बाँट रही है” पर कहा कि जजपा पार्टी के नेता खुद ही भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर प्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो पार्टी कभी भारतीय जनता पार्टी को जमुना पार जाने की बात कहती थी, आज वही उनकी गोद में बैठी हुई है। हरियाणा में जितने भी घोटाले हुए हैं चाहे वह रजिस्ट्री घोटाला हो या शराब घोटाला हो सभी इन सबका मिला-जुला हाथ है। जजपा का हरियाणा में कोई जनाधार नहीं है और आने वाले समय में जजपा का हरियाणा से सुपड़ा साफ होगा, क्योंकि प्रदेश में इनकी विश्वसनीयता पूरी तरह समाप्त हो चुकी है।
हरियाणा में कांग्रेस के संगठन पर उन्होंने कहा कि हरियाणा के जितने भी जिले हैं, सभी में पर्यवेक्षक में जाकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की है और उन सभी ने अपनी रिपोर्ट ऊपर के पार्टी के संगठन को सौंप दी है जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि एक सप्ताह तक हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का नया संगठन बनकर तैयार हो जाएगा, वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि हरियाणा में जब पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओं से मीटिंग करने के लिए आ रहे थे तब वहां पर काफी बवाल भी हुआ, इस पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में पार्टी के उच्च नेताओं व कमेटी को जानकारी दे दी गई है उसके ऊपर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है।
मणिपुर हिंसा पर उन्होंने कहा कि मई से यह मामला चल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री अपनी जनसभाएं करने में व्यस्त हैं। प्रधानमंत्री ने अभी तक मणिपुर की घटना के ऊपर एक शब्द तक नहीं बोला जिसे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है, मणिपुर प्रधानमंत्री ने बिल्कुल अलग-अलग कर दिया है जिसके बारे में कोई भी विचार नहीं कर किया जा रहा है। मौजूदा केंद्र की सरकार इस प्रकार काम कर रही है कि जैसे जब रोम जल रहा था तो नीरो बंसी बजा रहा थ। इस सरकार का तो केवल बस एक काम है कि ‘मस्तराम मस्ती में आग लगे बस्ती में”।
धान खरीद पर कहा कि हरियाणा में धान खरीद में भी काफी घोटाला हो रहा है। किसानों की धान 200 से लेकर 300 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जा रही है। यह सरकार बड़े व्यापारियों का गोदाम भरने में लगी हुई है। सरकार को चाहिए था कि 15 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू करें, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया जिसके चलते मंडियो में अव्यवस्था बनी हुई है। सरकार के द्वारा किसानों को कहा जा रहा है कि वह अपने पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद अपनी फसल को बेच सकते हैं लेकिन सरकार का पोर्टल भी बंद पड़ा हुआ है।
ऐसे में किसानों को धान बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बात चाहे सूरजमुखी की फसल की हो या अन्य फसल हो, सरकार ने किसानों की फसल को कोड़ियों के भाव खरीदा है, किसानों ने एमएसपी के लिए आंदोलन किया जिसमें 750 किसानों की जान चली गई, लेकिन उसके बाद भी सरकार गंभीर नहीं है और किसानों की फसल का उचित मूल्य किसी को नहीं मिल रहा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने पंजाब के जसपाल खैर की गिरफ्तारी पर कहा कि यह गिरफ्तारी पूरी तरह राजनीतिक है। हरियाणा में चाहे इंडियन नेशनल लोकदल जजपा हो, या फिर कुलदीप बिश्नोई है इनका प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है, इसलिए यह सब राजस्थान में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Rail Roko Andolan Updates : पंजाब में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे और रेल ट्रैक जाम, लोग परेशान
यह भी पढ़ें : Cleanliness Campaign : स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी : प्रधानमंत्री मोदी
यह भी पढ़ें : Akali leader Surjit Singh Ankhi Murder : बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, अमृतसर से लड़ा था चुनाव
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Rapid Firing : हरियाणा में अपराध का ग्राफ नित…
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…