प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Election 2024: कांग्रेस ने चित्रा सरवारा को पार्टी से किया निलंबित, अनिल विज के खिलाफ उतरीं थी चुनावी मैदान में

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभाचुनाव के चलते पार्टियों में अच्छी खासी कलह चलती दिख रही है। कहीं कोई नेता पार्टी छोड़ देता है तो कभी किसी को पार्टी से निलंबित कर दिया जाता है। हेर-फेर का सिलसिला अब भी जारी है।अब इसी के चलते विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवारा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस ने छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया।

  • कांग्रेस ने चित्रा सरवारा को किया निलंबित
  • बगावत पर पहले भी उतरीं थी चित्रा

Haryana Assembly Election: हरियाणा में आज गृहमंत्री अमित शाह भरेंगे दो रैलियों की हुंकार, जगाधरी और टोहाना में करेंगे जनता संबोधन

कांग्रेस ने चित्रा सरवारा को किया निलंबित

आपको बता दें, अंबाला कैंट से प्रबल दावेदार मानी जा रहीं चित्रा सरवारा को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था। वहीं कांग्रेस ने इस सीट से परविंदर पाल परी को उम्मीदवार बना दिया है। जिनका सामना छह बार के विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज से है। वहीं कांग्रेस ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ सरवारा का निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ना पार्टी की नीति का उल्लंघन है। इसके बाद पार्टी ने चित्रा सरवारा को निलंबित कर दिया।

Karnal News : मकान की छत गिरने से युवक की मिट्टी में दबने से मौत

बगावत पर पहले भी उतरीं थी चित्रा

आपको बता दें जब कांग्रेस ने पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी सरवारा को पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था तो उन्होंने अंबाला कैंट से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें विज के हाथों चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें पार्टी ने चित्रा को इसी लिए निलंबित किया है क्यूंकि चित्रा के खिलाफ कांग्रेस को शिकायत मिल रही थी कि चित्रा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और कांग्रेस के औपचारिक प्रत्याशी को नुकसान पहुंचा रही हैं। वहीं जब जांच में ये आरोप सही मिले तो कांग्रेस ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

CM’s Sarcasm On Congress : बूढ़ी कांग्रेस रोहतक और हरियाणा को 20 साल पीछे धकेलना चाह रही, भाजपा ऐसा नहीं होने देगी 

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts