India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभाचुनाव के चलते पार्टियों में अच्छी खासी कलह चलती दिख रही है। कहीं कोई नेता पार्टी छोड़ देता है तो कभी किसी को पार्टी से निलंबित कर दिया जाता है। हेर-फेर का सिलसिला अब भी जारी है।अब इसी के चलते विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवारा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस ने छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया।
आपको बता दें, अंबाला कैंट से प्रबल दावेदार मानी जा रहीं चित्रा सरवारा को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था। वहीं कांग्रेस ने इस सीट से परविंदर पाल परी को उम्मीदवार बना दिया है। जिनका सामना छह बार के विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज से है। वहीं कांग्रेस ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ सरवारा का निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ना पार्टी की नीति का उल्लंघन है। इसके बाद पार्टी ने चित्रा सरवारा को निलंबित कर दिया।
Karnal News : मकान की छत गिरने से युवक की मिट्टी में दबने से मौत
आपको बता दें जब कांग्रेस ने पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी सरवारा को पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था तो उन्होंने अंबाला कैंट से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें विज के हाथों चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें पार्टी ने चित्रा को इसी लिए निलंबित किया है क्यूंकि चित्रा के खिलाफ कांग्रेस को शिकायत मिल रही थी कि चित्रा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और कांग्रेस के औपचारिक प्रत्याशी को नुकसान पहुंचा रही हैं। वहीं जब जांच में ये आरोप सही मिले तो कांग्रेस ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
वैसे तो बहुत से खिलाड़ियों के इतिहास ऐसे हैं जो यादगार रहे हैं लेकिन अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Constitution Day : जिला स्तर पर एसडी कॉलेज के सभागार में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Arvind Sharma :जिला उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया…
प्रदेश में एक हजार गांवों में बनाई जाएगी सुविधजनक लाइब्रेरिया पहले चरण में प्रदेश के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
हरियाणा में इको-टूरिज्म स्थलों को विकसित करने के लिए कदम उठाएं: राव नरबीर सिंह हरित…