होम / Nayab Singh Saini: ‘कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर…, , विनेश फोगाट को लेकर CM सैनी का कांग्रेस पर फूटा गुस्सा

Nayab Singh Saini: ‘कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर…, , विनेश फोगाट को लेकर CM सैनी का कांग्रेस पर फूटा गुस्सा

• LAST UPDATED : September 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nayab Singh Saini: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं । साथ ही एक दूसरे पर निशाना साधे हुए हैं। इन दिनों महिला पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने से इस बात पर चर्चाएं तेज हैं। कई नेताओं को विनेश का राजनीति में प्रवेश करना बिलकुल ठीक नहीं लगा कई नेताओं ने तो इस पर बयान भी दिए हैं और कहा है कि कांग्रेस केवल महिला पहलवान का इस्तेमाल कर जीत दर्ज करना चाहते हैं। अब इसी बीच CM नायब सैनी का भी बयान सामने आ गया है। विनेश के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर CM सैनी ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा है ।

  • CM सैनी ने विनेश को लेकर कहा…,
  • हरियाणा में बिना भेदभाव के काम हुआ है ( CM सैनी )

Anil Vij Attacks Congress : … और कांग्रेस ने यहां से मान नी अपनी हार, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने जमकर चलाए व्यंग्य बाण

CM सैनी ने विनेश को लेकर कहा…,

आपको बता दें सीएम ने विनेश को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि विनेश हमारी बेटी है हरियाणा की, जब उसे अयोग्य घोषित किया गया था तब हमने कहा था कि हम पूरा सम्मान देंगे। कांग्रेस पर तंजभरे अंदाज में CM सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साधा है। आपको बता दें विनेश ने हाल ही में दावा किया था कि उनको सरकार की ओर से अब तक कुछ नहीं मिला है। इस सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि हमने डेट भी फिक्स कर रखी थी। आचार संहिता लग गई।

Mayawati On Congress: ‘बुरे दिनों में ही याद आते हैं दलित’, मायावती ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप और खोल दी सारी पोल

हरियाणा में बिना भेदभाव के काम हुआ है ( CM सैनी )

सीएम सैनी ने अपनी पार्टी के समर्थन में आकर कहा कि पिछले 10 साल में बिना भेदभाव के हरियाणा में काम हुए हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे पास सौ लोग आए, 50 के काम हुए और 50 पेंडिंग रह गए तो कल होंगे। उन्होंने यह कहा कि लोग भी इसे समझते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी मंशा, सोच है कि जो भी व्यक्ति हमारे यहां आए, उसका काम पूरा हो। इसके लिए हम डटकर प्रयास करते हैं।10 साल में जमीन आसमान का अंतर नजर आएगा।

Haryana Congress: हरियाणा में अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो क्या कार्य करेगी? सचिन पायलट ने दिया ये बड़ा हिंट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT