India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nayab Singh Saini: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं । साथ ही एक दूसरे पर निशाना साधे हुए हैं। इन दिनों महिला पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने से इस बात पर चर्चाएं तेज हैं। कई नेताओं को विनेश का राजनीति में प्रवेश करना बिलकुल ठीक नहीं लगा कई नेताओं ने तो इस पर बयान भी दिए हैं और कहा है कि कांग्रेस केवल महिला पहलवान का इस्तेमाल कर जीत दर्ज करना चाहते हैं। अब इसी बीच CM नायब सैनी का भी बयान सामने आ गया है। विनेश के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर CM सैनी ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा है ।
आपको बता दें सीएम ने विनेश को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि विनेश हमारी बेटी है हरियाणा की, जब उसे अयोग्य घोषित किया गया था तब हमने कहा था कि हम पूरा सम्मान देंगे। कांग्रेस पर तंजभरे अंदाज में CM सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साधा है। आपको बता दें विनेश ने हाल ही में दावा किया था कि उनको सरकार की ओर से अब तक कुछ नहीं मिला है। इस सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि हमने डेट भी फिक्स कर रखी थी। आचार संहिता लग गई।
सीएम सैनी ने अपनी पार्टी के समर्थन में आकर कहा कि पिछले 10 साल में बिना भेदभाव के हरियाणा में काम हुए हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे पास सौ लोग आए, 50 के काम हुए और 50 पेंडिंग रह गए तो कल होंगे। उन्होंने यह कहा कि लोग भी इसे समझते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी मंशा, सोच है कि जो भी व्यक्ति हमारे यहां आए, उसका काम पूरा हो। इसके लिए हम डटकर प्रयास करते हैं।10 साल में जमीन आसमान का अंतर नजर आएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…