India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambedkar Samman March : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आज कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च आयोजित किया। इस मार्च में विधायक भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, बलराम सिंह दांगी, पूर्व विधायक संतकुमार समेत कई वरिष्ठ नेता और हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। मार्च कांग्रेस पार्टी भवन से शुरू होकर अंबेडकर चौक तक पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरें लेकर संविधान और उनके सम्मान की रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और उसके नेता लगातार संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह देश संविधान और अंबेडकर का अपमान सहन नहीं करेगा।
हमारे लिए गर्व की बात है कि बाबा साहेब के साथ मेरे पिता रणबीर सिंह हुड्डा ने भी संविधान पर हस्ताक्षर किए थे। कांग्रेस कभी भी इनके सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी।” हुड्डा ने कहा कि बीजेपी का संविधान-विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है। कांग्रेस ने इसके खिलाफ संसद से लेकर सड़कों तक लड़ाई लड़ने का फैसला किया है।
वहीं इससे पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मणिपुर के इंफाल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए किलोई गांव निवासी सुनील को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद के पैतृक गांव में पहुंचकर सैन्य सम्मान के साथ किए गए अंतिम संस्कार में भाग लिया और परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया।
गुरुग्राम में मेट्रो विस्तारीकरण का निर्माण कार्य आगामी 1 मई, 2025 से शुरू कर दिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall : सर्दियों में सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Shyam Singh Rana : हरियाणा के कृषि एवं किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा सरकार ने कचरे से बिजली बनाने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahendragarh News : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने महेंद्रगढ़…
सुशासन से जनमानस का जीवन हुआ सरल व योजनाओं तक पहुंच हुई सुगम : नायब…