India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress Menifesto: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। अपने मेनिफेस्टों में कांग्रेस ने हरियाणा वालों से कई बड़े वादे किए हैं। जिसे लेकर अब चर्चाएं तेज हो गईं हैं। आपको बता दें दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मेनिफेस्टो को जारी किया है। घोषणापत्र को जारी करते करते कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि,’बीजेपी के डबल इंजन की सरकार ऐसी है कि एक इंजन आगे ले जाता है फिर दूसरा पीछे ले जाता है। मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा करते हुए कहा कि हम अपनी सरकार में एक्सप्रेस इंजन लगाएंगे, क्योंकि दस साल में जो बीजेपी ने नुकसान किया है उसको रिपेयर करना है।
सात वादे, पक्के इरादे के नारे के साथ कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को नया नाम दे डाला है । कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है । वहीं उनकी गारंटी सात वादे, पक्के इरादे के नाम से जारी हुई है। आपको टा दें कांग्रेस ने हरियाणा वालों से सात बड़े वादे किए हैं। लेकिन देखना यह है कि क्या कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो इन वादों को पूरा करने में कामियाब रहेगी या नहीं। इन साथ गारंटियों में कांग्रेस ने हर एक वर्ग पर फोकस किया है कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि हम आज जिस सात गारंटी को जारी कर रहे हैं वो सरकार बनने पर लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सात वादे पक्के इरादे को निभाएंगे।
आपको बता दें हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होने में कुछ ही दिन बाकी है। 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा और परिणाम की घोषणा आठ अक्टूबर को होगी। इस दौरान कांग्रेस दावा ठोक रही है कि इस बार हरियाणा में वही सरकार बनाने जा रही है। वहीं बीजेपी भी दावा कर रही है कि इस बार वो तीसरी बार सत्ता हासिल करेगी।