India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों की चर्चा अब और भी तेज हो गई है । सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं। ऐसे में खबर यह आ रही है कि कांग्रेस बुधवार यानी आज अपना घोषणापत्र जारी कर देगी। आपको बता दे कांग्रेस के घोषणा पत्र को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जारी करेंगे। इस समय कांग्रेस जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है। आपको बता दें हरियाणा राज्य विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस 89 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं पार्टी ने हरियाणा की एक सीट इंडिया गठबंधन के तहत सीपीआईएम के लिए छोड़ी है।
Anurag Dhanda Taunts INLD : लोकसभा चुनाव की तरह एक बार फिर वोट कटवा पार्टी साबित होगी इनेलो
हरियाणा विधानसभा के दौरान कांग्रेस ने अब तूल पकड़ लिया है।कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को एक नया नाम दे दिया है । कोन्ग्रेव्स के घोषणा पत्र को ‘गारंटी पत्र’ का नाम दिया है। 2019 में विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने निर्दलियों और जेजेपी के बूते राज्य की सत्ता पर कब्जा बरकरार रखा था। जैसे ही कांग्रेस का गारंटी पत्र जारी होगा वैसे ही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए उतर सकते हैं।ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में कई रैली और रोड शो किए जा सकते हैं। वहीं आपको बता दें जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने सात गारंटियों का ऐलान भी कर दिया ।
Mahipal Dhanda : कांग्रेस की नीतियों ने हरियाणा को अंधकार में रखा, भाजपा सरकार ने उसे रोशन किया
कांग्रेस इस बार हरियाणा में जिन वर्गों को साधने का प्रयास करेगी उनमे किसान, युवा, और अल्पसंख्यक शामिल होंगे। आपको बता दें पार्टी अपने संकल्प पत्र में किसानों की कर्ज माफी की गारंटी दे सकती है । साथ ही अग्निवीर योजना को लेकर बड़े वादे भी कर सकती है।साथ ही कांग्रेस बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए नौकरियों का भी वादा कर सकती है। वहीं कांग्रेस पार्टी महिलाओं के लिए भी कई गारंटी ला सकती है। इसमें कर्नाटक और तेलंगाना की तर्ज पर कांग्रेस कुछ बड़े वादे कर सकती है। कांग्रेस के मेनिफेस्टो की लांच पर पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दोपहर 2 बजे पार्टी मुख्यालय में इसको मीडिया के सामने पेश करेंगे।
Kurukshetra News : एक दर्जन बदमाशों ने पुलिस चौकी इंचार्ज पर किया जानलेवा हमला