India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress : हरियाणा में विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद कांग्रेस ने बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कांग्रेस ने जितेंद्र बघेल की हरियाणा में एंट्री कराते हुए नया सह प्रभारी नियुक्त कर दिया है। हालांकि, यह नियुक्ति कांग्रेस में गुपचुप तरीके से हुई है। इसकी जानकारी तब हुई जब बघेल मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग में पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस जल्द ही जितेंद्र बघेल को हरियाणा प्रभारी की कमान भी सौंप सकती है। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले बघेल की नियुक्ति को करीब 10 दिन हो गए हैं।
हालांकि, कांग्रेस की ओर से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया। लेकिन, जब जितेंद्र बघेल मंगलवार को कांग्रेस की चुनाव में हार के कारण जानने के लिए बनी 8 मेंबर कमेटी की बैठक में पहुंचे, तो इस बात की जानकारी हुई। बैठक में जितेंद्र बघेल ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और वह 9 नवंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में भी शामिल होंगे। इसके साथ चुनाव हारने वाले नेताओं से चर्चा कर फीडबैक लेंगे।
कांग्रेस से ही अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले जितेंद्र बघेल को राहुल गांधी का करीबी समझा जाता है। वह दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा के रहने वाले है। उन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन की है। यहीं से ही उन्होंने NSUI से पहला छात्रसंघ का चुनाव लड़ा था और इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की। वह कांग्रेस में 1996 से अब तक एक्टिव हैं। वर्तमान में बघेल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव है और दिल्ली में पब्लिक ऑटो टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन हैं।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया अपने इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। बाबरिया ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए राहुल गांधी से भी बात की थी। इसके चलते चर्चा शुरू हो गई है कि जितेंद्र बघेल को हरियाणा कांग्रेस प्रभारी की भी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
Yogi Sarkar को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कोर्ट का आदेश-जिसका घर तोड़ा उसे 25 लाख रुपए का मुआवजा दें
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhavik Garg KBC : पानीपत के गांव अलुपुर के रहने वाले…
मनोहर लाल ने एटीएंडसी घाटे को कम करने और विद्युत वितरण प्रणाली को मजबूत करने…
हरियाणा की ऊर्जा नीति की देशभर में सराहना, वर्ष 2014 में हरियाणा में लाइन लॉस…
कुल्हाड़ी से वार तथा गाड़ी के टायर चढ़ाकर हत्या के आरोप सूरजगढ़ पुलिस ने मौके…
कोर्ट में गवाही देने के बाद पीड़िता का हो चुका है निधन, फास्ट ट्रैक कोर्ट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Additional Chief Secretary Sudhir Rajpal : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार…