प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Congress में बदलाव की शुरूआत : जितेंद्र बघेल की हरियाणा में एंट्री, इस पद पर हुई नियुक्ति

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress : हरियाणा में विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद कांग्रेस ने बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कांग्रेस ने जितेंद्र बघेल की हरियाणा में एंट्री कराते हुए नया सह प्रभारी नियुक्त कर दिया है। हालांकि, यह नियुक्ति कांग्रेस में गुपचुप तरीके से हुई है। इसकी जानकारी तब हुई जब बघेल मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग में पहुंचे।

Haryana Congress : नियुक्ति को करीब 10 दिन हो गए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस जल्द ही जितेंद्र बघेल को हरियाणा प्रभारी की कमान भी सौंप सकती है। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले बघेल की नियुक्ति को करीब 10 दिन हो गए हैं।

हालांकि, कांग्रेस की ओर से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया। लेकिन, जब जितेंद्र बघेल मंगलवार को कांग्रेस की चुनाव में हार के कारण जानने के लिए बनी 8 मेंबर कमेटी की बैठक में पहुंचे, तो इस बात की जानकारी हुई। बैठक में जितेंद्र बघेल ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और वह 9 नवंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में भी शामिल होंगे। इसके साथ चुनाव हारने वाले नेताओं से चर्चा कर फीडबैक लेंगे।

जितेंद्र बघेल के बारे में

कांग्रेस से ही अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले जितेंद्र बघेल को राहुल गांधी का करीबी समझा जाता है। वह दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा के रहने वाले है। उन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन की है। यहीं से ही उन्होंने NSUI से पहला छात्रसंघ का चुनाव लड़ा था और इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की। वह कांग्रेस में 1996 से अब तक एक्टिव हैं। वर्तमान में बघेल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव है और दिल्ली में पब्लिक ऑटो टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन हैं।

बघेल को सौंपी जा सकती है अहम ज़िम्मेदारी

उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया अपने इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। बाबरिया ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए राहुल गांधी से भी बात की थी। इसके चलते चर्चा शुरू हो गई है कि जितेंद्र बघेल को हरियाणा कांग्रेस प्रभारी की भी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Yogi Sarkar को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कोर्ट का आदेश-जिसका घर तोड़ा उसे 25 लाख रुपए का मुआवजा दें 

Mallikarjun Kharge के बयान पर अनिल विज की तीखी प्रतिक्रिया, विज बोले -“घुमा फिराकर बातें करना कांग्रेस के डीएनए में”

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

20 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

20 hours ago