बेरोजगार युवक और युवतियों ने पुलिस भर्ती का पेपर लीक होने के विरोध में रोष मार्च निकाला, प्रदर्शन करते हुए बेरोजगार युवक और युवतियां लघु सचिवालय पहुंचे और प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया।
बेरोजगार युवक और युवतियों ने कहा कि कई सालों से एचएसएससी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, जबकि हमारे सभी पेपर सरकार के ढीले रवैये की वजह से लीक हो रहे हैं, उन्होंने कहा हमारी फार्म भरने की उम्र भी निकल चुकी है।
जिन्होंने पेपर लीक करवाया, उन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आगे से इस तरह के पेपर लीक ना हो सकें, सरकार भरोसा दे कि भविष्य में पेपर लीक ना हो, सरकार दावा कर रही है कि बगैर खर्ची-पर्ची के नौकरी दी जा रही हैं, बार-बार पेपर लीक होने से सरकार का ये दावा गलत साबित होता है।
पहले भी पेपर लीक हुए थे, जिससे सबक लेते हुए सरकार को सरकार सीबीआई से जांच करानी चाहिए थी, युवाओं ने सरकार से जल्द दोबारा परीक्षा कराने के लिए शेड्यूल जारी करने की मांग की, वहीं परीक्षा में पशु पालन से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर भी युवाओं ने विरोध जताया।