India News Haryana (इंडिया न्यूज), Constitution Day : जिला स्तर पर एसडी कॉलेज के सभागार में मनाया जाएगा संविधान दिवस पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज व समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना होंगे विशिष्ठ अतिथि हर साल 26 नवम्बर को मनाया जाता है संविधान दिवस, डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा देश के लोगों को संविधान के बारे में जागरूक करने के लिए 26 नवंबर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
यह कार्यक्रम जिला स्तर पर एसडी कॉलेज के सभागार में प्रातः 10 बजे मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा व पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज व समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना विशिष्ठ अतिथि होंगे। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को संविधान दिवस के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि इसी दिन देश ने संविधान को स्वीकार किया था जिसके चलते सामाजिक न्याय मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को फैसला लेते हुए हर साल 26 नवंबर को देश में संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया।
उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षण संस्थानों में प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन होगा और भारतीय संविधान की प्रस्तावना का मूल पाठ भी किया जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय संविधान कई सिद्धांतों और दृष्टांतों को समेटे है, जिनके आधार पर देश की सरकार और नागरिकों के लिए मौलिक राजनीतिक सिद्धांत, प्रक्रियाएं, अधिकार, दिशा निर्देश, कानून आदि तय किए गए हैं।
डीसी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि सामाजिक सहभागिता के साथ कार्यक्रम का आयोजन करते हुए भारत सरकार की ओर से दी गई वेबसाइट माईभारतडॉटजीओवीडॉटइन पर फ़ोटो अपलोड भी की जाए। उन्होंने कहा कि सभी को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करवाना है। इस कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज यादव होंगे।
Cabinet Minister Arvind Sharma 26 नवम्बर को करेंगे चीनी मिल के 68 वें पिराई सत्र का शुभारंभ