होम / Vipul Goel : गुणवत्तापरक कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों के बारे ये बोले शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल

Vipul Goel : गुणवत्तापरक कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों के बारे ये बोले शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल

BY: • LAST UPDATED : January 30, 2025
  • शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

  •  कैबिनेट मंत्री राव नरवीर भी रहे बैठक में मौजूद

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vipul Goel : हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के  निर्देश दिए। यह निर्देश शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा निवास में प्रदेशभर के नगर निकायों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में उद्योग और पर्यावरण मंत्री राव नरवीर भी उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी सप्ताह में एक बार फील्ड में जाकर रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करें। इससे अधीनस्थ अधिकारी हमें भ्रमित नहीं कर सकेंगे और हर विषय की अपडेट जानकारी हमारे पास होगी।

उन्होंने कहा कि हम ऐसे विभाग से जुड़े हैं जिनके काम की लोग प्रतिदिन समीक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि जब सुबह लोग सैर के लिए निकलते हैं तो रास्तों में सड़कों पर गलियों में सफाई व्यवस्था देखकर हमारे विभाग की कार्यशैली की समीक्षा करते हैं।

Vipul Goel : शहर और कस्बों में सफाई व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान  

उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके लिए हमारे पास संसाधनों और बजट की कोई कमी नहीं है। विपुल गोयल ने अधिकारियों को कहा कि विभाग से जुड़े कार्यों की निरंतर जिलों में भी समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि जल्दी ही वे स्वयं भी प्रत्येक जिले में जाकर कामों की समीक्षा करेंगे।

Kumari Selja ने कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा के लिए की वोट की अपील

बेसहारा गोवंश गौशालाओं में पहुंचाएं

मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि शहर और कस्बों में बेसहारा घूमने वाले गोवंश को पकड़कर नजदीक की गौशालाओं में भेजें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गौशालाओं का पूरा रिकॉर्ड गौ सेवा आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है। किस गौशाला में कितने गोवंश को भेजा जा सकता है, यह जानकारी हमें गौ सेवा आयोग की साइट से मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विषय में सौ प्रतिशत काम होना चाहिए। इस विषय को सभी अधिकारी गंभीरता से लें।

अधिकारियों की जवाबदेही तय हो

मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि बड़े शहरों और कस्बों में बेसहारा गोवंश को पकड़ने के लिए अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाना चाहिए। इसके साथ ही जो अधिकारी काम करने में लापरवाही बरतें, उनकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।

CM Nayab Saini ने पानीपत में कपड़ा उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की पूर्व बजट परामर्श बैठक, जानें अब तक कितने सुझाव हुए प्राप्त

सीवर ओवरफ्लो की समस्या का करें समाधान

मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश के कई बड़े शहरों में कुछ स्थानों पर सीवर ओवरफ्लो की शिकायतें मिल रही हैं। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधाएं देने का कार्य करें। सीवरेज और पेयजल से सम्बंधित समस्या कहीं पर भी नहीं रहनी चाहिए।

विभाग की जमीन से कब्जे हटवाएं

मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि कहीं पर भी विभाग की जमीन पर कब्जे नहीं होने चाहिए। यदि किसी जगह पर किसी ने कब्जा किया हुआ है तो उसे हटवाएं। साथ ही विभाग की जमीन का लैंड रिकॉर्ड अपडेट करें। इस अवसर पर विभाग के कमिश्नर एवं सचिव विकास गुप्ता के अलावा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Yamuna Water Row : केजरीवाल के खिलाफ दायर मामले पर अनिल विज की प्रतिक्रिया-मामला दर्ज हुआ है तो जांच होगी, वो बताएं किसने मिलाया पानी में जहर !!