India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishna Lal Panwar : थिराना के पास स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज ज्ञान मानसरोवर निदेशक बीके भारत भूषण, हुड्डा सेवा केंद्र संचालिका बीके सुनीता व बीके बिंदु मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रदेश के विकास पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि समय–समय पर ब्रह्माकुमारीज़ के ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर में अनेक ऐसे कार्यक्रम होते हैं जो समाज में भिन्न-भिन्न समुदाय और विभिन्न वर्ग के लोगों को जागरुक करते हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता की सामाजिक कल्याण के कार्यों में ब्रह्मकुमारीज का अहम योगदान है, जो कि अति सराहनीय है।
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज अध्यात्म का एक उच्च संस्थान है। यह समाज में फैल रही बुराइयों को दूर करने में बहुत अहम योगदान दे रहा है। उन्होंने इस संस्थान की खुले मन से प्रशंसा भी की। उन्होंने कैम्पस में बनने वाले मनमोहिनी भवन निर्माण हेतु सहयोग देने के लिए भी कहा।
ब्रह्माकुमार भारत भूषण ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोई भी कार्य हमेशा परमात्मा की याद से शुरू करना चाहिए। क्योंकि ईश्वर की याद में रह किए गए कार्य में सफलता अवश्य मिलती है और कर्म करते भी बीच-बीच में परमात्मा का जरूर आह्वान करें।
रिट्रीट सेंटर में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष करीब 12 कार्यक्रम बड़े स्तर पर हुए जिसमें महिला सशक्तिकरण, युवा जागृति एवं शिक्षक दिवस पर बहुत बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया, जिसमें जिले भर से सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों से सैकड़ों शिक्षक गण पधारे। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ब्रह्मावत्सों के बीच कार्यक्रम में अखिल भारतीय सैनी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामभज सैनी, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं करण सिंह अहलावत भी उपस्थित रहे। इस मौके पर बाल कलाकारों ने नशा मुक्त समाज बने विषय पर आधारित गीत पर नृत्य करके बहुत अच्छा संदेश दिया।
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र कल से शुरू, आज हुई सर्वदलीय बैठक में चर्चा
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…