डॉ. रविंद्र मलिक, India News (इंडिया न्यूज), Controversial Statements of Haryana Leaders, चंडीगढ़ : चुनावी सीजन में तो एक-दूसरे से खुद को अव्वल दिखाने की कोशिश में बयानबाजी व खिलाफत करते हुए वो फूहड़ भाषा तक का इस्तेमाल करते हैं। इसी कड़ी में कैथल में कांग्रेस के दिग्गज नेता व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा की मथुरा से सांसद और बॉलीवुड अदाकार हेमा मालिनी को लेकर बेहद ही विवादास्पद टिप्पणी की थी जिसके चलते प्रदेश की सियासत में बवाल मच गया। बेशक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बाद में कितनी ही सफाई दी, लेकिन मामले के चलते जमकर हंगामा हुआ और फिर रही-सही कसर तब पूरी हो गई, जब भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ खराब शब्दों का इस्तेमाल किया।
हरियाणा कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा भाजपा नेता और अभिनेत्री हेमा मालिनी पर की गई टिप्पणी से प्रदेश के सियासत में घमासान मचा। इस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नाराजगी जताते हुए सुरजेवाला को भेड़िया तक कह डाला। साथ ही उन्होंने सुरजेवाला के पिता दिवंगत शमशेर सिंह सुरजेवाला की अश्लील वीडियो वायरल होने की बात भी कही। विज ने कहा, ‘रणदीप सुरजेवाला का हेमा मालिनी के बारे में विवादित बयान देना कोई नई बात नहीं है।
यह कांग्रेस का महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण है। पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने एक किताब लिखी ‘द इनसाइडर’। उसमें कांग्रेस नेताओं की महिलाओं के बारे में सोच का पूरा वर्णन उन्होंने किया है।’ भाजपा महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहती है। लेकिन, वे बाहर कैसे निकलेंगी जब ऐसे भेड़िए इस तरह की बात बोलते हैं। पहले कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिस पर बवाल मच गया। बता दें कि 2013 में कांग्रेस नेता दिवंगत शमशेर सिंह सुरजेवाला का एक कथित एमएमएस वायरल हुआ था। इस आपत्तिजनक वीडियो के बाद विपक्ष ने कांग्रेस को घेरा था। शमशेर सिंह सुरजेवाला उस वक्त किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय पद पर थे।
बता दें कि विधानसभा के अंदर भी जनता के नुमाइंदे विधायक अमर्यादित और ऐसा संसदीय भाषा का इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं करते। करीब-करीब हर रोज विधानसभा सत्र के दौरान हर दिन शाम को विधानसभा की तरफ से आधिकारिक सूचना जारी की जाती है कि फलां-फलां शाबास सदन की कार्रवाई से हटा दिया जाए। चाहे इसमें सत्ताधारी दल के विधायक हो या विपक्ष के, दोनों तरफ से आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल की कितनी ही घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ समय पहले विधानसभा सत्र के दौरान निर्दलीय नेपाल रावत और कांग्रेस के कुलदीप वत्स के बीच बेहद ही अपत्तिजनक और अशोभनीय भाषा का आदान-प्रदान हुआ जिसके चलते सदर में मौजूद हर व्यक्ति को शर्मसार होना पड़ा।
यह भी पढ़ें : Dushyant Chautala on JJP candidates : जल्द पार्टी के प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे : दुष्यंत चौटाला
यह भी पढ़ें : Manohar Lal in Hisar : घर में शादी हो तो भी कुछ लोग रुठते हैं… मनोहर लाल
यह भी पढ़ें : Naina Singh Chautala : अजय चौटाला परिवार का कोई एक सदस्य हिसार लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेगा : नैना चौटाला