India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Dr. Arvind Sharma : हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ० अरविंद शर्मा ने चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल, गोहाना, जिला सोनीपत में पिराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया। उन्होंने किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार मजबूत कदम उठा रही है। इसके लिए चीनी मिलों का सुचारू संचालन बेहद जरूरी है, जिसके लिए नये प्रयोग और प्रयास किये जा रहे हैं। गन्ना उत्पादकों की आमदनी बढ़ाने के लिए हरियाणा की सभी चीनी मिलों में एथेनॉल प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत की जा चुकी है।
सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गन्ने की पेमेंट करने का जो समय निर्धारित किया गया है उसे घटाकर एक सप्ताह करने का प्रयास करें, ताकि किसानों को आर्थिक तौर पर जल्द फायदा मिल सके। उन्होंने इस क्षेत्र के पुराने गन्ना किसानों को मिल से जोड़ने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोहाना व बरोदा में पानी की कमी को दूर करने के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है, ताकि यहां पर किसानों को उचित मात्रा में पानी मिल सके और उनकी फसलों की पैदावार अच्छी हो।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी किसानों के सबसे बड़े हितैषी बनकर उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रहे हैं। हरियाणा प्रदेश देश में सबसे अग्रणी राज्य है जहां सरकार किसानों की 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिल में आने वाले किसानों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित करें।
पिराई सत्र के शुभारंभ समारोह में सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने गत सीजन 2023-24 के अंतर्गत मिल गेट पर सबसे अधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले गांव मुण्डलाना के किसान पवन पुत्र टेकराम (16582 क्विंटल गन्ना) तथा गन्ना खरीद केंद्र पर सबसे ज्यादा गन्ना आपूर्ति करने वाले गांव भैंसवाल मिठान के किसान दर्शन पुत्र रामकिशन (4328 क्विंटल गन्ना) को सम्मानित किया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ जिले की बर्फी देवी ने स्वतंत्रता सेनानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), E-rickshaw Driver Murder : सीआईए वन पुलिस टीम ने रिसालू रोड…
माननीय प्रधानमंत्री के 9 दिसम्बर के पानीपत प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा…
देश की आर्थिक हालत ने लगातार सुधार किया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी अर्थव्यवस्था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yogeshwar Dutt: हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को आयोजित संत…