India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Dr. Arvind Sharma : हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ० अरविंद शर्मा ने चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल, गोहाना, जिला सोनीपत में पिराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया। उन्होंने किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार मजबूत कदम उठा रही है। इसके लिए चीनी मिलों का सुचारू संचालन बेहद जरूरी है, जिसके लिए नये प्रयोग और प्रयास किये जा रहे हैं। गन्ना उत्पादकों की आमदनी बढ़ाने के लिए हरियाणा की सभी चीनी मिलों में एथेनॉल प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत की जा चुकी है।
सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गन्ने की पेमेंट करने का जो समय निर्धारित किया गया है उसे घटाकर एक सप्ताह करने का प्रयास करें, ताकि किसानों को आर्थिक तौर पर जल्द फायदा मिल सके। उन्होंने इस क्षेत्र के पुराने गन्ना किसानों को मिल से जोड़ने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोहाना व बरोदा में पानी की कमी को दूर करने के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है, ताकि यहां पर किसानों को उचित मात्रा में पानी मिल सके और उनकी फसलों की पैदावार अच्छी हो।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी किसानों के सबसे बड़े हितैषी बनकर उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रहे हैं। हरियाणा प्रदेश देश में सबसे अग्रणी राज्य है जहां सरकार किसानों की 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिल में आने वाले किसानों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित करें।
पिराई सत्र के शुभारंभ समारोह में सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने गत सीजन 2023-24 के अंतर्गत मिल गेट पर सबसे अधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले गांव मुण्डलाना के किसान पवन पुत्र टेकराम (16582 क्विंटल गन्ना) तथा गन्ना खरीद केंद्र पर सबसे ज्यादा गन्ना आपूर्ति करने वाले गांव भैंसवाल मिठान के किसान दर्शन पुत्र रामकिशन (4328 क्विंटल गन्ना) को सम्मानित किया।
14 जनवरी सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, पूरे…
हरे कृष्णा स्कूल बापौली स्टाफ कड़ाके की सर्दी के बीच कर रहा घर-घर जाकर दाखिले…
स्मार्ट सिटी के हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार ताकि जनता के…
बोले- प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sarathi Scheme : हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी…
महोत्सव में हरियाणा के 75 युवा भाग लेंगे India News Haryana (इंडिया न्यूज), National Youth Festival :…