इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Analysis In india केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 1,109 नए कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं। इसमें कोई शक नहीं कि देश में कोरोना के केस काफी खत्म हो चुके हैं और जल्द ही हम कोरोना की इस तीसरी लहर को भी मात दे देंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी तक भारत में कुल 4,30,33,067 मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मामले 11,492 शेष रह गए गए।
वहीं अगर मौत की संख्या की बात करें तो अभी तक देश में 5,21,573 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का आंकड़ा अब 0.03 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर की बात करें तो यह 0.24% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.23% दर्ज की गई।
ज्ञात रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया। न जानें कितने लोगों को इस दौर में अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा। लेकिन पिछले कुछठ दिनों में कोरोना ने फिर चीन में अपने पांव पसार लिए हैं जिस कारण वहां की सरकार को कई शहर में लॉकडाउन लगाना पड़ गया। यहां करोड़ों लोग फिर घरों में कैद हो चुके हैं।
Read More: Family Identity Card से जोड़कर पीडीएस का पूरे प्रदेश में किया जा रहा सर्वे : मुख्यमंत्री
Connect With Us : Twitter Facebook