इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Analysis India भारत में कोरोना की तीसरी लहर के बीच केसों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की तुलना में आज फिर इस संख्या में कुछ उछाल आया है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 4,575 नए मामले सामने आए हैं। वहीं यह भी बता दें कि बीते कल 3,993 मामले मिले थे। हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में 145 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं कल 108 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधार आया है। Covid 19
कल यानी मंगलवार को कोरोना के 3,993 नए मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को 4 हजार 362 नए मामले मिले थे। दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। वहीं भारत में अब कोरोना के कुल 46,962 एक्टिव केस ही रह गए हैं।
देश में कोरोना के केसों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन में भी तेजी की है, जिसका परिणाम भी सबके सामने है और आने वाले दिनों में कोरोना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
देशभर में कोरोना केसों में उतार-चढ़ाव जारी है। वहीं हरियाणा में 8 मार्च की बात करें तो कोरोना के 157 केस आए हैं। हालांकि 7 मार्च को 137 केस आए थे, ऐसे में 8 मार्च को केसों की संख्या बढ़ गई। वहीं ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं आया। कोरोना से 2 की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 1015 ही रह गए है।