होम / भारत में कोरोना बम फूटा, आज आए 5 हजार से ज्यादा केस

भारत में कोरोना बम फूटा, आज आए 5 हजार से ज्यादा केस

• LAST UPDATED : June 8, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Update: भारत में आज कई महीनों के बाद फिर कोरोना बम फूटा है। पिछले कई दिनों से 3 हजार से 4500 के बीच केस सामने आ रहे थे, लेकिन आज कोरोना के केस में काफी बढ़ौत्तरी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में आज कुल 5,233 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों की सूचना मिली है, जिससे अब देश में कोविड मामलों की कुल संख्या 4,31,90,282 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दैनिक सकारात्मकता दर 1.62 प्रतिशत देखी गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.91 प्रतिशत दर्ज की गई।

इतने लोगों की हुई मौत

पिछले कई दिनों से जहां कोरोना केसों में मामूली वृद्धि देखी जा रही थी लेकिन आज आंकड़ा 5 हजार से भी आगे आ गया है, लेकिन गनिमत है कि मौत का आंकड़ा नहीं बढ़ा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड के कारण 7 मौत हुई हैं, वहीं कुल मौतों की संख्या अब 5,24,715 हो गई है।

बढ़ते केस कही चौथी लहर की आशंका तो नहीं…

देशभर में चीन के वुहान शहर से आए पहले केस ने दुनियां को काफी प्रभावित किया है। 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। लेकिन अब फिर केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। जो कभी-कभी चौथी लहर की आहट भी देते नजर आते हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: