होम / Corona Case Update 28 March 24 घंटे में आए 1270 मामले, 3 दिन बाद हट जाएंगी पाबंदियां

Corona Case Update 28 March 24 घंटे में आए 1270 मामले, 3 दिन बाद हट जाएंगी पाबंदियां

BY: • LAST UPDATED : March 28, 2022

संबंधित खबरें

Corona Case Update 28 March : 24 घंटे में आए 1270 मामले, 3 दिन बाद हट जाएंगी पाबंदियां

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़

देश में कोरोना के केस बेशक अपनी पीक से 80 प्रतिशत से ज्यादा कम हो गए हो लेकिन अभी भी कोरोना केसों (Corona Cases) की संख्या में उतार चढ़ाव बना हुआ है। वहीं 3 दिन यानि 31 मार्च के बाद से देश में मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग को छोड़कर सभी तरक की पाबंदियां हट जाएंगी।

बीते 24 घंटे में कोरोना मामलों की बात करें तो आज सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 1,270 नए केस सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में आज उछाल आया है।

इतने लोगों ने गंवाई जान

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,21,035 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सक्रिय केसलोएड अब भारत के कुल सकारात्मक मामलों का 0.04 प्रतिशत है। मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि साप्ताहिक और दैनिक सकारात्मकता दरों में भी लगातार गिरावट आई है।

देश में कुल इतने एक्टिव केस

रविवार को देश में कोरोना के 1,421 नए मामले सामने आए थे जबकि शनिवार को 1,660 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 15,859 एक्टिव केस ही रह गए हैं।

Corona Case Update 28 March

Also Read: Fire in Police Malkhana पुलिस लाइन के मालखाने में लगी भीषण आग, 30 वाहन जले

Connect With Us : Twitter Facebook