इंडिया न्यूज, Corona Cases In Haryana: हरियाणा में आज कल की अपेक्षा कम कोरोना के केस आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों प्रदेश में 31 नए मरीज सामनेआए हैं, जबकि कल 48 मामले सामने आए थे। वहीं एक भी व्यक्ति ने कोरोना से दम तोड़ा। आपको यह भी बता दें कि 57 लोग जिंदगी की जंग भी जीते हैं। बता दें कि नवंबर 2021 से चीन से शुरू हुए वायरस का अभी भी पूरी तरह से खात्मा नहीं हुआ है।
अभी तक प्रदेश में कुल 10,54,873 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं वहीं अब एक्टिव केस 212 रह गए हैं। आपको बता दें कि एक्टिव केसों में गुरुग्राम में 52, फरीदाबाद में 29, रोहतक में 19, करनाल में 1, पानीपत में 2, पंचकूला में 13, अंबाला में 2, सिरसा में 3, हिसार में 2 और यमुनानगर में 2 सक्रिय मामले हैं।
कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना दौर जब तक है तब तक हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें, सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें, अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें, जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं, अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें और खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…