Corona Cases in India 23 April : देश में 10112 नए कोरोना केस, 29 की मौत

India news (इंडिया न्यूज) Corona Cases in India 23 April, नई दिल्ली : देश में कोरोना के केसों का मिलना लगातार जारी है। पिछले कई दिन से प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। कुछ राज्यों में इन मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 112 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 9 हजार 833 लोग ठीक हुए हैं। फिलहाल एक्टिव केस का आंकड़ा 67 हजार 806 है।

22 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में 12,193 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 42 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। इतना ही नहीं, विभाग का यह भी कहना है कि 10,765 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। सक्विय केसों की बात की जाए तो यह संख्या 67,556 हो गई हैं।

कुछ दिनों के कोरोना केसों पर एक नजर

इस साल सबसे ज्यादा 11,109 केस 13 अप्रैल को दर्ज किए गए थे। इसके बाद लगातार चार दिन संक्रमण के मामलों में कमी आई थी। 14 अप्रैल को 10,753, 15 अप्रैल को 10,093, 16 अप्रैल को 9,111 और 17 अप्रैल को 7,633 केस मिले थे। वहीं, 18 अप्रैल को 10,542 कोरोना केस मिले थे। 19 अप्रैल को कोरोना केसों में 2 हजार का इजाफा हुआ था। 20 अप्रैल को कोरोना केस में गिरावट आई थी, 11 हजार 692 केस दर्ज किए गए थे। कल 21 अप्रैल को 11,692 नए मामले सामने आए।

टॉप-5 राज्यों में केरल सबसे आगे

आपको जानकारी दे दें कि देश में आज आए 12,193 नए कोरोना मरीजों में से 2,413 नए केस अकेले केरल में मिले हैं। उसके बाद दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में केस सामने आए हैं। लगातार बढ़ रहे केस स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  Violent protests in West Bengal : किशोरी से बलात्कार के बाद उसकी हत्या के विरोध में हिंसक प्रदर्शन

Connect With Us : Twitter, Facebook

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts