इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
कोरोना न्यूज: देशभर में कोरोना के मामले अभी थमे नहीं हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को सुबह 8 बजे तक पिछले देशभर में कोविड-19 के 2,897 नए केस सामने आए हैं। सभी केस 24 घंटों में आए है। वहीं कुछ राज्यों में अभी भी संक्रमण बढ़ते मामले देखे जा रहे हैं। हालांकि इन राज्यों की सरकारों द्वारा कई पाबंदियां भी लगा दी गई हैं।
#COVID19 | India reports 2,288 fresh cases, 3,044 recoveries, and 10 deaths in the last 24 hours. Total active cases 19,637. Daily positivity rate at 0.47% pic.twitter.com/8p0CdsLAgL
— ANI (@ANI) May 10, 2022
पिछले 24 घंटों में 2,986 कोविड मरीज जहां ठीक हुए हैं वहीं कोरोना से 54 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,24,157 लोग जिंदगी की जंग हार चुके हैं। ठीक होने वाले कुल संख्या 4,25,66,935 है और रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.74 प्रतिशत तक पहुंच गया है जोकि सभी के लिए राहत भरा है।
मंगलवार को देश में कोरोना के 2,288 नए मामले सामने आए थे, जबकि सोमवार को 3,207 नए मामले आए थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 19,494 सक्रिय केस रह गए हैं।