इंडिया न्यूज, New Delhi: भारत में तीसरी लहर के बीच अभी कोरोना का कहर जारी है। इसमें कहना कोई बड़ी बात नहीं कि कोरोना के मामलों में हर रोज उतार चढ़ाव की स्थिति दिखाई देती है, किसी दिन केस में कमी तो कभी केसों में एक दम चढ़ाव दिखाई देता है। वहीं आज इस संख्या में कमी दर्ज की गई हैं। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार सोमवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 2,022 नए मामले आए हैं।
देश में ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 98.75% है। देशभर में अब तक कुल 1,92,38,45,615 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 46 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना की शुरूआत से अब तक कुल 5,24,459 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 2,099 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरूआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,99,102 हो गई है।
बता दें रविवार को देश में कोरोना के 2,226 नए केस सामने आए थे, जबकि शनिवार को देश में कोरोना के 2,323 नए मामले आए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 14,832 एक्टिव मामले रह गए हैं।
ज्ञात रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया। न जानें कितने लोगों को इस दौर में अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा। लेकिन पिछले कुछठ दिनों में कोरोना ने फिर चीन में अपने पांव पसार लिए हैं जिस कारण वहां की सरकार को कई शहर में लॉकडाउन लगाना पड़ गया। यहां करोड़ों लोग फिर घरों में कैद हो चुके हैं।