India News (इंडिया न्यूज), Corona Cases in Punjab 24 April, चंडीगढ़ : पंजाब में जहां कोरोना के केस मिलने का सिलसिला जारी है वहीं अब प्रदेश में एक्टिव मरीज 2 हजार से ज्यादा हो गए हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 207 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस अवधि के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कुल 3197 सैंपल लिए थे।
दूसरी तरफ 207 नए केस मिलने के बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2101 पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 11 लेवल-2 के कोरोना पीड़ितों को आॅक्सीजन पर रखा गया है। जबकि एक मरीज की हालत क्रिटिकल होने पर उसे आईसीयू में आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान किसी की मौत होने की सूचना नहीं है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत ने सोमवार को पिछले 24 घंटों में 7,178 नए कोविड के मामले दर्ज किए हैं। भारत में मौजूदा कोविड उछाल धीमा होने के संकेत दे रहा है। पिछले 7 दिनों में देश भर में मामलों में 20% की वृद्धि हुई। केरल इस समय हॉटस्पाॅट पर है। चालू सप्ताह में 13% की गिरावट दर्ज की गई है। गुजरात, हिमाचल, गोवा और जम्मू-कश्मीर में भी मामलों में गिरावट आई, जबकि महाराष्ट्र में कोई वृद्धि नहीं हुई।
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।
देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal Health Update : पूर्व मुख्यमंत्री की हालत नाजुक, आईसीयू में भर्ती
यह भी पढ़ें : MP Karthik Sharma की कार को ट्रक ने मारी टक्कर