India News (इंडिया न्यूज), Corona Cases Punjab 27 April, चंडीगढ़ : प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमित लोगों का मिलना लगातार जारी है वहीं राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों को देखा जाए तो पिछले 24 घंटे के दौरान जहां प्रदेश में 320 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं 401 लोग कोरोना को हराते हुए सुरक्षित अपने घर पहुंचे।
चिंता की बात यह है कि इस अवधि के दौरान दो लोगों की मौत भी हुई। जिन मरीजों की मौत हुई उनमें से एक मानसा और एक तरनतारन का है। स्वास्थ्य विभाग ने इस दौरान पूरे राज्य से 7341 सैंपल कलेक्ट किए। कलेक्ट सैंपलों में से 6777 सैंपल की जांच की गई। इनमें 320 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। 401 मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 2101 से घटकर 1863 पर पहुंच गया है।
भारत में बीते दिनों से केसों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,355 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 26 लोगों की मौत हुई। कोरोना के एक्टिव केस लगातार पांचवें दिन कम हुए। 26 अप्रैल को 57,410 केस दर्ज किए गए। इससे पहले 22 अप्रैल को सबसे ज्यादा 67,806 एक्टिव केस आए थे। 10 दिन बाद एक्टिव केस 60 हजार से कम हुए हैं।
इस हफ्ते सोमवार को 6,934 नए संक्रमित मिले थे। वहीं 24 लोगों की मौतें हुई थीं। रविवार को 6,904 नए केस सामने आए थे। शनिवार को कोरोना के 10,112 नए मामले मिले थे, जबकि 29 लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान 9,833 लोग ठीक हुए थे। इसके अलावा शुक्रवार को 12,193 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 42 लोगों की मौत हुई थी। 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से रिकवर भी हुए थे।
यह भी पढ़ें : Political journey of Prakash Singh Badal : प्रकाश सिंह बादल गांव के सरपंच से लेकर पांच बार सीएम बनने का सफर
यह भी पढ़ें : Bomb threat in Delhi school : दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की धमकी से मचा हड़कंप
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…
चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हिसार के छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…