हरियाणा में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 874 नए केस मिले

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (Corona cases Update Haryana): देश के साथ-साथ हरियाणा में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सबसे ज्यादा बुरे हालात एनसीआर के हैं। प्रदेश में गुरुग्राम और फरीदाबाद में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा आकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 17 जिलों में 874 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसके साथ ही संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आकड़ों की बात करें तो प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत के पार होकर 12.33 प्रतिशत पर पहुंच गया है। अभी तक की यह रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 24 घंटे में एक्टिव मरीज 3715 पहुंच गए हैं।

देश में10,093 नए मामले सामने आए

देश में आज भी कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस 11 हजार से कम दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 10,093 नए मामले सामने आए हैं। कल सुबह तक पिछले 24 घंटों में देशभर में 10,753 नए मामले सामने आए थे। इस तरह कल की तुलना में आज 660 केस कम आए हैं। शुक्रवार को 11,109 मामले सामने आए थे। गुरुवार को कोरोना के 10,158 मामले दर्ज किए गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 6,248 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद स्वस्थ होकर घर जाने वाले कोविड मरीजों की संख्या 4,42,29,459 हो गई। वर्तमान में ठीक होने की दर 98.68 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 807 टीकों के साथ, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

1,79,853 कोरोना वायरस परीक्षण किए

भारत में कोविड की मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। ताजा 23 मरीजों की मौत के बाद महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या 5,31,114 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में लगभग 1,79,853 कोरोना वायरस परीक्षण किए गए हैं।

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

Delhi Police के जवान ने दिया इस बड़ी वारदात को अंजाम, गुरुग्राम पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Police : हरियाणा में बदमाशों के हौंसले तो बुलंद होते…

49 mins ago