करनाल/महेंद्र सिंह
करनाल स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 500 लोगों को नोटिस भेजा जिनके घरों में कूलर या गमलों में पानी जमा होने पर लार्वा पनपते हुए मिला है. कोरोना के साथ अब दूसरी बीमारियों का भी डर सताने लगा है, क्योंकि बारिश के मौसम में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
करनाल में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और अब डर बन रहा है. उन बीमारियों का जिनका हर साल प्रकोप देखने को मिलता है, जिसके चलते कई लोग बीमार पड़ते हैं, कइयों की जान चली जाती है. बारिश का मौसम है ऐसे में पानी इक्कठे होने पर मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू जैसी बीमारियां होने का डर बन जाता है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर जाकर चेक कर रही हैं कि लोगों की टंकियों में, कूलर में, गमलों में या फिर बाकी जगह कई दिनों से पानी जमा तो नहीं है, जहां पानी जमा होता है उन्हें नोटिस भी दिया जाता है और उसे साफ करने के लिए भी कहा जाता है.
अब तक 500 से ज़्यादा घरों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस दिया जा चुका है, वहीं स्वास्थ्य विभाग अपील भी कर रहा है कि रविवार को अपने घरों में जहां जहां पानी जमा है वहां साफ सफाई करें ताकि लार्वा को पनपने से पहले ही खत्म किया जा सके. अगर मच्छरों का लार्वा घरों में पनपना शुरू हो गया तो उसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा.
स्वास्थ्य विभाग लोगों को ये भी हिदायत दे रहा है कि ऐसे मौसम में सबसे ज़्यादा बच्चों का ध्यान रखा जाए, घरों से बाहर निकलते हुए पूरी बाजू के कपड़े पहने. भले ही कोरोना के मामले कम हो गए हों लेकिन बदलते मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में हमें अपने स्वास्थ्य का धयान रखें.
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…