होम / भारत में कहीं चौथी लहर की आहट तो नहीं Corona Fourth Wave Alert In India

भारत में कहीं चौथी लहर की आहट तो नहीं Corona Fourth Wave Alert In India

• LAST UPDATED : April 13, 2022

Corona Fourth Wave Alert In India

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Corona Fourth Wave Alert In India एक तरफ जहां चीन में फिर कोरोना की दस्तक हो चुकी है वहीं ईधर भारत में भी कोरोना (Corona) ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। बढ़ते केसों को देखते हुए अनजाने में ही चौथी लहर का अहसास होना शुरू हो जाता है। विश्व के 10 देशों में कोरोना की चौथी लहर आती नजर आ रही है। इनमें ब्राजील, अमेरिका, जर्मनी, आॅस्ट्रेलिया, रूस, इटली, फ्रांस, जापान, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और आस्ट्रिया शामिल हैं।

भारत में कोरोना का दोबारा अटैक

Corona Cases In India Today 13 April 2022

पिछले 28 दिनों की बात की जाए तो देश में इस दौरान 5,474 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच 40,866 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) का कहना है कि देश के 29 जिलों में हालात खराब होते नजर आ रहे हैं। केरल, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली और मिजोरम की स्थिति बिगड़ रही है।

इन 5 राज्यों को स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी

बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 राज्यों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। इसमें हरियाणा, दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर और मिजोरम के नाम शामिल हैं। मंत्रालय ने इन राज्यों से सतर्कता बढ़ाने के लिए कहा है। राज्य सरकारें हालात की गंभीरता से समीक्षा करें और जरूरी होने पर कोविड-19 को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी करें।

देशभर में पंजाब में मृत्यु दर अधिक

वहीं यह भी बता दें कि कोरोना से होने वाली मौतों में पंजाब सबसे आगे आता दिखाई दे रहा है। पंजाब के हर 100 मरीजों में 2.3% मरीजों की मौत हो रही है यानि यहां मृत्यु दर 2.3% है। नगालैंड की बात की जाए तो 2.1%, उत्तराखंड में 1.8%, महाराष्ट्र में 1.9%, मेघालय में 1.7% और गोवा में 1.6% मृत्यु दर है। death rate in punjab

Also Read: जानिए, भारत में तीसरी लहर में आज इतने केस Corona Cases In India Today 13 April 2022

Connect With Us : Twitter Facebook