होम / कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड… विज ने बुलाई समीक्षा बैठक

कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड… विज ने बुलाई समीक्षा बैठक

• LAST UPDATED : April 9, 2021

दिल्ली

कोरोना ने एक बार फिर देश को बेहाल कर दिया है… हर रोज कोरोना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है… पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें, तो फिर से रिकॉर्ड तोड़ केस सामने आए हैं… देश में 24 घंटे में एक लाख 31 हजार से ज्यादा बीमारों की पहचान हुई है जबकि 800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है… पिछले पांच दिनों में ये चौथी बार है कि देश में एक दिन में आने वाले केस का आंकड़ा एक लाख के पार गया है…. इससे पहले मंगलवार को 1 लाख 15 हजार केस आए थे, और गुरुवार को एक लाख 26 हजार केस आए थे,  यानी तीन दिन में ही 3 लाख 70 हजार के करीब केस आ गए हैं…

महाराष्ट्र में कोहराम, यूपी में भी लहर

कोरोना की इस ताज़ा लहर से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है, बीते दिन महाराष्ट्र में करीब फिर से 55 हज़ार मामले दर्ज किए गए, जो पूरे देश में सामने आए केस में सबसे ज्यादा है… यही कारण है कि केंद्र की ओर से एक्सपर्ट्स की टीमें लगातार महाराष्ट्र भेजी जा रही हैं…. यही हाल दिल्ली का भी है जहां पहली बार सात हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले साल के पीक की याद दिलाते हैं….इसके अलावा अब छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश में भी तेजी से कोरोना केस बढ़ रहे हैं…

फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ा देश !

देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखकर लग रहा है कि देश एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ चला है, क्योंकि कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है… इस बीच कई राज्य ऐसे हैं जहां कुछ जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन की शुरुआत भी हो गई है

  • देश के 12 राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू है
  • महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब में नाइट कर्फ्यू
  • दिल्ली में राज्यव्यापी नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है
  • गुजरात के 20 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा है
  • यूपी के 6 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है
  • जम्मू कश्मीर के आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू
  • कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु में भी पाबंदियां
  • मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में संपूर्ण लॉकडाउन
  • हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई
  • कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से दोबारा बंद हो गए

 

प्रदेश में भी बढ़ रहे केस

कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लगा है… देश के साथ साथ हरियाणा में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है… एक फिर वैसी ही तस्वीर सामने आ रही है जैसी कोरोना के पहले दौर में नजर आई थी… बड़ी बात ये है कि देश में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है बावजूद इसके कोरोना की रफ्तार रुक नहीं रही है… हरियाणा में हर रोज एक हजार के करीब मरीजों की पुष्टि हो रही है…

  • हरियाणा में फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के केस
  • 24 घंटे में 2872 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई
  • 24 घंटे में हरियाणा में 11 मरीजों की मौत हुई
  • 24 घंटे में प्रदेश में 969 मरीज रिकवर भी हुए
  • प्रदेश में एक्टिव मरीज 17 हजार के पार पहुंचे
  • अब तक 3 लाख 7 हजार से ज्यादा केस मिल चुके
  • अब तक हरियाणा में 3,230 लोगों की जान गई
  • प्रदेश में करीब 66 लाख टेस्टिंग की जा चुकी है
  • प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा
  • अब तक करीब 21 लाख टीके लगाए जा चुके हैं

बढ़ते केस चिंता बढ़ा रहे

एक तरफ वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, तो दूसरी तरफ कोरोना के केस भी बढ़ते चले जा रहे हैं… कुछ जिलों के हालात ऐसे हो गए हैं कि हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है…जो चिंता की बात हैं

  • गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 741 नए मरीजों की पुष्टि
  • फरीदाबाद में 378, करनाल में 284 नए मरीजों की पुष्टि
  • पंचकूला में 239, कुरुक्षेत्र में 186 नए मरीजों की पुष्टि
  • अंबाला में 199, यमुनाननगर में 137, पानीपत में 75नए केस
  • हिसार में 117, सोनीपत में 89, जींद में 67 नए केस
  • फतेहाबाद में 60, रोहतक में 16 और कैथल में 76 नए केस
  • सिरसा में 71, झज्जर में 53 नए केस की पुष्टि हुई
  • चरखी दादरी में 9 और रेवाड़ी में 29 नए केस मिले
  • महेंद्रगढ़ में 5 और भिवानी में 37 नए केस की पुष्टि
  • पलवल में 2 और नूंह में 2 केस मिले हैं

आपके जिले में कितने एक्टिव केस ?

फरवरी के महीने में लग रहा था कि अब कोरोना खत्म हो गया है, लेकिन मार्च आते ही कोरोना ने उल्टा मार्च शुरू कर दिया… हरियाणा में किस जिले में कितने एक्टिव केस हैं, वो आपको बताते हैं…

  • गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 4454 एक्टिव केस बचे हैं
  • करनाल में 2045, अंबाला में 1423 एक्टिव केस बचे
  • पंचकूला में 1169, कुरुक्षेत्र में 1281 एक्टिव केस हैं
  • फरीदाबाद में 1506, यमुनानगर में 778 एक्टिव केस हैं
  • सोनीपत में 692, पानीपत में 753 एक्टिव केस हैं
  • रोहतक में 421,जींद में 553, कैथल में 289 एक्टिव केस
  • सिरसा में 365, हिसार में 429,फतेहाबाद में 298 एक्टिव केस
  • झज्जर में 272, भिवानी में 153,रेवाड़ी में 105 एक्टिव केस
  • चरखी दादरी में 54 और पलवल में 40 एक्टिव केस हैं
  • महेंद्रगढ़ में 41 और नूंह जिले में 8 एक्टिव केस हैं

बढ़ते केस पर विज की समीक्षा बैठक

इस बीच प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों की बैठत बुलाई है… कोरोना के बढ़ते मामलों समेत तमाम मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी.. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी देश-प्रदेश के हालात पर समीक्षा की थी