होम / सिल्वर सिटी में कोरोना का बढ़ा प्रकोप, एक दिन में 93 नए मरीजों की पुष्टि

सिल्वर सिटी में कोरोना का बढ़ा प्रकोप, एक दिन में 93 नए मरीजों की पुष्टि

• LAST UPDATED : March 16, 2021

गुरुग्राम/हंसू सैनी

सिल्वर सिटी बोले जाने वाले गुरुग्राम में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, बढ़ते मामलों के साथ सोमवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके साथ ही शहर में मौत का आंकड़ा 360 पहुंच गया है, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए राज्य में कोरोना जांच में भी तेजी लाई गई है, गुरुग्राम मार्च की शुरूआत से ही रोजाना आने वाले नए मरीजों के आंकड़े ये साबित कर रहे हैं कि कोरोना धीरे धीरे रफ्तार पकड़ता जा रहा है, जिसके प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार रोकथाम प्रयास कर रहीं हैं।

रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए तो 67 मरीज रिकवर भी हुए 24 घंटों में रैपिड एंटीजन से कुल 137 और आरटीपीसीआर से 3217 समेत कुल 3354 लोगों ने टेस्ट कराया, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को एक मौत की पुष्टि भी की गई, जिसके साथ अब मरने वालों का आंकड़ा 360 पहुंच गया है, जिले में धीरे-धीरे एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ रही है, वर्तमान में 584 मरीज कोविड-19 के एक्टिव पेशेंट हैं जिसमें से 531 होम आइसोलेशन में है।

पहले जहां रोजाना करीब 2 हजार से 2500 लोगों की जांच की जा रही थी वहीं अब 3300 से ज्यादा लोगों की रोजाना जांच की जा रही हैं, इसी के साथ जिले में कोरोना जांच की संख्या बढ़कर अब 8 लाख 69964 तक पहुंच चुकी है, जिसमें से 59916 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है लोगों को समझना होगा अगर कोरोना महामारी से बचना है तो सावधानी बरतनी होगी, 2 गज की दूरी मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना जरूरी है, वहीं डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि जिला प्रशासन पुलिस सहायता से लोगों के बीच-बीच में चालान भी काटने का सिलसिला फिर से शुरू किया जाएगा, जिससे लोगों को अवेयर कराया जा सके।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox