भिवानी/रवि जांगरा
लगातार शासन-प्रशासन के आलाकमान और कर्मचारी कोरोना के प्रभाव से बचने के लिए वैक्सीन का डोज ले रहे हैं साथ ही टीके को लगवाकर आम नागरिकों को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। इसी कड़ी को जोड़ते हुए जिला अधीक्षक ने भारत में बनी स्वदेशी वैक्सीन का दूसरा डोज भी ले लिया है।
आपको बता दें जिला नागरिक अस्पताल में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने कोविड-19 के बचाव को लेकर दूसरा टीका लगवाया है। पुलिस अधीक्षक नागरिक अस्पताल में पहुंचे जिन्हें स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविशील्ड का दूसरा डोज दिया।
दूसरे टीकाकरण के बाद पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 की दूसरी डोज ली है और कहा टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है, हर किसी को टीकाकरण करवाना चाहिए। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोविड-19 की डोज हमें लेनी चाहिए, इसके लगने के बाद कोई किसी प्रकार का साइडइफेक्ट नहीं होता है।
SP सिंह ने कहा कि टीका लगवाने के बाद उन्हें बड़ी खुशी महसूस हुई है, वहीं साथ में उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सख्त आदेश हैं कि कोविड-19 का तीसरा फेज शुरू हो सकता है, इसलिए उन्होंने जिले में कोविड-19 की जागरूकता को लेकर फिर से सख्ती से अभियान शुरू कर दिया है ।
उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के बाद शहर में कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि एक हजार रुपए का चालान शहर में बिना मास्क लगाए लोगों के काटे गए, साथ ही हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि मास्क लगाने में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता न बरतें।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद से ही हरियाणा में…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद से ही हरियाणा का एक अलग ही माहौल…
जब से हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। तब…
नया साल आने से पहले ही हरियाणा के मौसम के मिजाज बदलते हुए नजर आ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…