होम / Corona Vaccination: रजिस्ट्रेशन के बाद सही समय पर दी जा रही है लोगों को वैक्सीन

Corona Vaccination: रजिस्ट्रेशन के बाद सही समय पर दी जा रही है लोगों को वैक्सीन

• LAST UPDATED : April 8, 2021

फरीदाबाद/देवेंद्र कौशिक

देश के में कोरोना महामारी को अब एक साल पूरे हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में सवा लाख से भी ज्यादा मरीजों का मामला सामने आया है. बता दें कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. जी हां फिर से देश में कोरोना के केसों की संख्या में अचानक इजाफा देखने को मिल रहा है।

 इंडिया न्यूज हरियाणा की लोगों से खास बातचीत

इसी को लेकर हमारी टीम ने फरीदाबाद का दौरा किया और फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में पहुंच कर लोगों से बात चीत की. क्या उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सही समय पर कोरोना की वैक्सीन लग रही है या नहीं ? और कोरोना महामारी से निबटने के लिए सिविल अस्पताल की क्या तैयारियां हैं.  इसी को लेकर हमारी टीम ने कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों और फरीदाबाद के सिविल सर्जन से खास बातचीत की।

ये तस्वीरें है फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की जहां पर 45 से ऊपर की उम्र के लोगों  को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. जब हमने इन लोगों से बात की तो इन्होंने बताया कि फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में, कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए किसी को भी इंतजार नहीं करना पड़ता है।

रजिस्ट्रेशन भी करवाने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया था रजिस्ट्रेशन करवाते समय जगह ओर दिन उन्होंने अपने आप चुनी थी. और जब वह यहां आये तो उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई।

कोरोना वैक्सीन लगवाने में जिसके लिए वह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हैं. और लोगों से अपील करते हैं कि लोगों को अपने जीवन रक्षा के लिए बढ़चढ़ कर इस कोरोना वैक्सीन को लगवाना चाहिए।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT