होम / Corona Will be Treated With Neem Bark नीम की छाल से होगा कोरोना का इलाज

Corona Will be Treated With Neem Bark नीम की छाल से होगा कोरोना का इलाज

BY: • LAST UPDATED : March 10, 2022

Corona Will be Treated With Neem Bark नीम की छाल से होगा कोरोना का इलाज

इंडिया न्यूज ।

Corona Will be Treated With Neem Bark : कोरोना ने देश के चारों तरफ तबाही मचा कर रख दी है । इसके लिए हजारों लोगों की मौत भी हो गई है । अब वैज्ञानिकों ने नीम की छाल से कोरोना का इलाज करने की कोशिश की गई है । भारत में नीम सदियों पुरानी आयुर्वेदिक औषधी है। इसका पेड़ कई तरह की शारीरिक बीमारियों को ठीक करने में काम आता है। अब एक हालिया रिसर्च में कहा गया है कि नीम की छाल में कोरोना का इलाज है। यूनिवर्सिटी आॅफ कोलोराडो एनशूट्ज मेडिकल कैंपस और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइन्स एजुकेशन एंड रिसर्च कोलकाता के वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि की है।

रिसर्च का कहना Corona Will be Treated With Neem Bark

नीम की छाल पहले से ही मलेरिया,पेट के छाले,त्वचा की बीमारियों आदि के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।
नीम की छाल पहले से ही मलेरिया, पेट के छाले, त्वचा की बीमारियों आदि के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। नीम की छाल में ऐसे एंटीवायरल गुण होते हैं, जो कोरोना वायरस के मूल रूप और नए वैरिएंट्स को टारगेट कर सकते हैं। बता दें कि नीम की छाल पहले से ही मलेरिया, पेट के छाले, त्वचा की बीमारियों आदि के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।

फेफड़ों में संक्रमण को रोकने में मददगार है नीम

वैज्ञानिकों ने कोरोना पर नीम की छाल के प्रभाव को स्टडी किया। भारत में यह रिसर्च जानवरों पर की गई। कम्प्यूटर मॉडलिंग के जरिए ये पता लगाया गया कि नीम की छाल का रस वायरस के स्पाइक प्रोटीन से चिपकने में सक्षम है। इससे कोरोना वायरस इंसानी शरीर के होस्ट सेल्स को संक्रमित नहीं कर पाएगा।
यूनिवर्सिटी आफ कोलोराडो में रिसर्चर्स ने नीम की छाल के रस का असर कोरोना संक्रमित इंसानी फेफड़ों पर देखा। उन्होंने पाया कि नीम वायरस को मल्टीप्लाई होने से रोकता है और संक्रमण भी कम करता है।

नीम पर आधारित दवा बनाना

इस रिसर्च का उद्देश्य कोरोना के खिलाफ नीम पर आधारित दवा बनाना है। वे कहती हैं, “हमें उम्मीद है कि वैज्ञानिकों को हर बार नया कोरोना वैरिएंट आने पर नए उपचार विकसित नहीं करने होंगे, कि जिस तरह गला खराब होने पर हम पेनिसिलिन की गोली खाते हैं, उसी तरह वे चाहती हैं कि कोरोना होने पर नीम से बनी हुई दवा का इस्तेमाल हो। इससे गंभीर संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने का खतरा बहुत कम हो जाएगा और कोरोना एक नॉर्मल बीमारी बन जाएगी।

दवा और खुराक पर रिसर्च जारी

फिलहाल नीम की छाल के रस का कौन सा कॉम्पोनेंट कोरोना के खिलाफ काम करता है, यह पता लगाने के लिए रिसर्च जारी है। इसके बाद नीम से एंटीवायरल दवा बनाकर उसकी खुराक तय की जाएगी।

Corona Will be Treated With Neem Bark

READ MORE :If Your Mind Steals From Homework Then Follow These Tips होमवर्क से चुराता है मन तो अपनाएं ये टिप्स

Connect With Us : Twitter Facebook