भिवानी/रवि जांगड़ा
प्रदेश में ही नहीं देश भर में कोरोना महामारी की रफ्तार फिर से तेज हो रही है…इसी को बढ़ता देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर ऐतिहात बरतने के निर्देश दिए हैं… वहीं भिवानी जिला प्रशासन ने भी सब डिविजन लेवल पर कमेटियों का गठन किया है… जिससे कोरोना महामारी की रोकथाम के प्रयास तेज किए जा सकें।
भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि कोरोना महामारी से लडऩे के लिए सब डिविजन लेवल पर कमेटियों का गठन किया गया हैं… जिसमें सब डिविजन मैजिस्ट्रेट को चेयरमैन, डीएसपी और सीनियर मैडिकल अफसर को सदस्य बनाया गया हैं… जो जिला के अपने-अपने सब डिविजनों पर कोविड और उसकी चिकित्सा संबंधी गाईडलाईन को पालन कराने का कार्य करेंगे…ये कमेटियां लोहारू, तोशाम, सिवानी और भिवानी सब डिविजन में बनाई गयीं हैं।
भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि अन्य जिलों की तरह भिवानी जिले में भी कोरोना के केसों की बढ़ोत्तरी हो रही है… भिवानी में अब 14 केस हैं और वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा हैं… कोविड महामारी से लडऩे संबंधी जिला प्रशासन की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भिवानी जिला में प्रतिदिन कोविड टैस्टिंग 1500 से 2 हजार प्रतिदिन का तय कर दी गई है।
साथ ही जिला स्तर पर ही इसकी टैस्टिंग की सुविधा होने के चलते तुरंत परिणाम भी मिल रहे हैं… इसके साथ ही बाजारों में भीड़ को नियंत्रित रखने… मास्क और सैनेटाईजर का प्रयोग करने के लिए ट्रेडर्स एसोसिएशन और उनके पदाधिकारियों के साथ नगर परिषद कमेटी के सदस्यों को निर्देश देने… के साथ ही उन्हें चालान काटने की पॉवर दी गई हैं… पुलिस के साथ नगर परिषद के कर्मचारी भी बगैर मास्क और कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काट रहे हैं।
जहां भी कोई सामाजिक कार्यक्रम या शादी समारोह है वहां पर खुले स्थानों पर एमएचए की गाईडलाईन का पालन करने और बंद स्थानों पर 50 प्रतिशत गैदरिंग के साथ गाईडलाईन पालन करने के निर्देश दे दिए गए हैं…साथ ही गंभीर बीमारियों से पीडि़त 45 वर्ष से ऊपर आयु के नागरिकों और 60 वर्ष से ऊपर आयु के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन कार्य भिवानी जिले में 34 स्थानों पर पीएचसी और सीएचसी के 12 प्राईवेट अस्पतालों के माध्यम से कराया जा रहा हैं… भिवानी जिला में अब तक 32 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…