सिरसा/अमर सिंह
सिरसा के स्कूलों में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है, दो स्कूलों के 5 छात्रों को कोरोना हुआ हैं. अब तक जिले में कोरोना के 158 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जबकि 117 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमित पाऐ जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर स्कूलों को सेनेटाइज करने के निर्देश दिए हैं. और पांचों बच्चों के संपर्क में आए दूसरे स्टूडेंट्स और स्कूल स्टाफ के सैंपल लेने के निर्देश दिए है.
फ़िलहाल स्कूलों में कोविड 19 के नियमों के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए है. बता दें जानकारी सिरसा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने दी है. सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने सिरसा जिले के लोगों से फेस मास्क पहनने और सोशल डिस्टैन्सिंग के नियमों का पालना करने की अपील की है.
सीएमओ डॉ. कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए फेस मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन जरूर करें. और भीड़ वाली जगहों से दूरी बनाए रखें और थोड़ी-थोड़ी देर मे हाथों को साबुन से धोएं और सेनेटाइज करें. उन्होंने कहा कि स्कूलों में कोरोना केस आने के बाद स्कूलों को सेनेटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं. और साथ ही कोविड 19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिये हैं. जिससे स्कूलों में कोविड 19 के नियमों का सही तरीके से पालन हो सके. सिरसा जिला में कोरोना पिछले कुछ दिनों से तेजी से फ़ैल रहा है. इसको फैलने से रोकने के लिए सावधानी के साथ नियमों का भी पालन जरूरी है।