कोरोना से बचाव और डर से निजात पाने के लिए कोरोना राहत कोष का भी गठन किया गया,इस कोष से चिकित्सा विभाग और कोरोना संकट मेें जो सभी विभाग काम कर रहे हैं सभी को इसके तहत राहत दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की चुनौतियों के बीच वर्ष 2021-22 का बजट तैयार किया गया है,उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण ही हम कोरोना से लड़ पाए हैं।
साथ ही मरीजों को भी राहत मिलेगी, कोरोना के कारण हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने पांच हजार करोड़ से ज्यादा कर्ज लिया है, 12 हजार करोड़ से अधिक का आर्थिक नुकसान लॉकडाउन में हुआ, जिससे अब कम करते हुए आठ हजार करोड़ तक सरकार ले आई है।