होम / देश में कोरोना के सक्रिय मरीज अब 16 हजार के पार, आज इतने केस

देश में कोरोना के सक्रिय मरीज अब 16 हजार के पार, आज इतने केस

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 25, 2022

देश में कोरोना के सक्रिय मरीज अब 16 हजार के पार, आज इतने केस

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

(भारत कोरोना न्यूज़ अपडेट) भारत में तीसरी लहर थमी ही थी कि फिर से कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं, कहीं देश में बढ़ रहे केस चौथी लहर की आहट तो नहीं। लेकिन फिर भी कोरोना के केस दोबारा बढ़ने से सभी के माथे पर फिर चिंता देखी जा रही है। कोरोना के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बीते एक सप्ताह को देखा जाए तो आज केस दौगुने नजर आए हैं। वहीं देश में अभी चौथी लहर को लेकर विशेषज्ञ रुको व देखो की नीति अपना रहे हैं, वहीं केंद्र ने कुछ राज्यों को सतर्क कर दिया है। सोमवार सुबह 8 बजे तक बीते की बात करें तो 24 घंटों में 2541 नए संक्रमित मिले। सक्रिय केस की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

एक दिन में मिले 2541 नए मामले

Corona's active patients in the country now cross 16 thousand

हरियाणा में लगातार केस मिलने से देश में अब संक्रमितों का आंकड़ा 4,30,60,086 पर पहुंच गया। वहीं कुल मृतक संख्या 5,22,223 हो गई है। बता दें कि रविवार को 2593 नए संक्रमित मिले थे, जबकि सोमवार को 2541 नए संक्रमित मिले हैं।

तीन सप्ताह बाद तेजी से बढ़े मामले

केंद्र सरकार की ओर से कई राज्यों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। करीब 3 सप्ताह बाद नए मामलों में फिर तेजी से बढ़ोतरी दिखने लगी है। नए मामले दिल्ली, यूपी व हरियाणा में ज्यादा मिल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी 9 राज्यों को आगाह किया है। इन राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब व कर्नाटक भी शामिल हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook